फाजिल्का से भाजपा के पूर्व विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत जियानी का बयान सामने आया है। भाजपा- अकाली दल के संभावित गठजोड़ को लेकर उन्होंने कहा कि आम लोगों की आवाज है कि अगर भाजपा और अकाली दल एक हो जाए तो पंजाब में सरकार बन सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि गठजोड़ करना उनके बस में नहीं है। यह पार्टी हाईकमान का मामला है। अगर पार्टी का आदेश आया कि मिलकर चुनाव लड़ना है तो वह मिलकर चुनाव लड़ेंगे। भाजपा नेता सुरजीत जियानी ने कहा कि गठजोड़ हाईलेवल पर होना है। इसलिए जैसे ही उन्हें आदेश आएगा कि आप मिलकर चुनाव लड़े, तो वह भाजपा- अकाली दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे l अगर कहा जाएगा कि उन्होंने अलग-अलग चुनाव लड़ना है, तो भाजपा और अकाली दल अलग स्तर पर चुनाव लड़ेंगेl उन्होंने कहा कि आज के समय में पंजाब के अवाम की आवाज है कि अगर पंजाब में भाजपा और अकाली दल एक हो जाए। तो पंजाब में भाजपा और अकाली दल की सरकार बन जा सकती है l सुरजीत जियानी का यह बयान गठजोड़ की ओर इशारा कर रहा हैl जिस इलाके की सियासत गरमा गई है।
फाजिल्का में भाजपा के पूर्व मंत्री का बयान:जियानी बोले- BJP-अकाली दल के एक होने से बन सकती है सरकार, हाईकमान के आदेश का इंतजार
3