गौतम बुद्ध नगर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 2023 जनपद गौतम बुद्ध नगर में आज जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शिता और पूर्ण सुरक्षा के साथ आयोजित की जा रही है. परीक्षा की निष्पक्षता और शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नोएडा स्थित सनराइज विले सीनियर सेकेंडरी स्कूल (सेक्टर-25) और सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल (सेक्टर-12) सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मंशा के अनुरूप नकलविहीन एवं सुचारू परीक्षा संचालन हेतु अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए. उन्होंने परीक्षा केंद्रों में बनाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी अवलोकन किया तथा लाइव स्क्रीनिंग के जरिए परीक्षा केंद्रों की निगरानी की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया.
परीक्षार्थियों की जांच सख्ती से हुई
डीएम वर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वारों पर अभ्यर्थियों की जांच सख्ती से की जाए, जिससे कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अन्य अनुचित सामग्री केंद्र के भीतर प्रवेश न कर सके. परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को उच्चतम प्राथमिकता पर रखा गया है.
निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान डीपीपी यमुना प्रसाद, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, पुलिस विभाग और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे. प्रशासन द्वारा उठाए गए इन ठोस कदमों से यह स्पष्ट है कि परीक्षा के सफल संचालन में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही. यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी परीक्षा केंद्रों पर समान रूप से सुरक्षा, निगरानी और निष्पक्षता का पालन हो, ताकि प्रदेश में एक आदर्श परीक्षा प्रणाली को बढ़ावा दिया जा सके.
यहां बता दें कि आरओ/एआरओ परीक्षा आज पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित की गयी थी. परीक्षा शान्तिपूर्वक निपटे इसके लिए सभी जिलों में विशेष इंतजाम किए गए थे. ATS के साथ ही स्थानीय पुलिस भी अलर्ट रही.
UPPSC RO/ARO परीक्षा: नोएडा में DM ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण, स्थानीय पुलिस भी अलर्ट रही
2