उत्तर प्रदेश में 27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने के मुद्दे पर यूपी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने “ढपोरशंखों को जगाओ शंख बजाओ, स्कूल बचाओ अभियान” चलाकर मेडिकल कॉलेज रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय झुंगिया पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन दर्ज किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं ने प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर एकत्र होकर सरकार द्वारा 27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
जिला अध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि सरकार 27308 शराब की दुकानें खोलकर 27 हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है. आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी, इसलिए आप प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के आह्वान पर योगी सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने उतर आई है. आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा.
शंख बजाकर जतया विरोध
इस अनोखे अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शिक्षक, अभिभावक और बच्चों ने, जिले के बंद किए गए सरकारी प्राथमिक विद्यालय झुंगिया पर जाकर शंख बजाकर इस “ढपोरशंख सरकार” को जगाने का प्रतीकात्मक प्रयास किया.
इससे पहले जिलाध्यक्ष ने कहा कि आम आदमी पार्टी, सरकारी स्कूलों को बचाने की लड़ाई लड़ रही है, जबकि भाजपा स्कूल बंद करने में लगी है. एक तरफ सरकार प्रदेश में 27,308 शराब की दुकानें खोल चुकी है, वहीं दूसरी तरफ 27,000 से अधिक स्कूल बंद किए जा रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि सरकार की प्राथमिकता बच्चों की शिक्षा नहीं है.
हाईकोर्ट डबल बेंच ने लगाईं है रोक
जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उन स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है, जिन पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन यह केवल आंशिक राहत है. यदि जनता की आवाज़ नहीं उठी तो सरकार दोबारा इन्हें बंद करने की कोशिश करेगी.
यूपी सरकार बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है
जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार उन बच्चों को अनपढ़ रखना चाहती है. जो आर्थिक रूप से कमजोर तबकों से आते हैं, ताकि आगे चलकर वो सवाल न पूछ सकें, हक न मांग सकें और आजीवन केवल वोट बैंक बने रहें. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ मत कीजिए. स्कूल बंद करने का निर्णय तुरंत वापस लीजिए.
2 अगस्त को लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन
इस मौके पर जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और उत्तर प्रदेश के बच्चों के भविष्य को बचाने के लिए तब तक संघर्ष करेगी. जब तक सरकार इस तुगलकी फरमान को वापस नहीं लेती. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 2 अगस्त को लखनऊ के इको गार्डन में ऐतिहासिक “स्कूल बचाओ आंदोलन” करेगी. जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी द्वारा जारी नंबर- 75 0004 0004 पर मिस्ड कॉल करके आप भी इस क्रांति का हिस्सा बनिए और इन बच्चों के स्कूल इन्हें वापस दिलाइए.
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से रमेश शर्मा आशीष कुशवाहा निरंजन कुमार ब्रजेश्वर द्विवेदी अमिताभ जयसवाल ताश इलाही अभिषेक मिश्रा सुशील कुमार यादव अशोक विश्वकर्मा डॉ. वाहिद रहमान विनोद पांडेय दिवाकर आकाश सिंह, जिला महासचिव मकसूद आलम एडवोकेट सहित तमाम अभिभावक भी मौजूद रहे.
गोरखपुर में आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन, स्कूल बंद करने के फैसले पर सरकार को घेरा
2