हिसार के हांसी क्षेत्र के गांव रिछपुरा के पास सिवानी फीडर नहर में एक मजदूर के डूबने का मामला सामने आया है। बिहार के मोतिहारी जिले का निवासी लगभग 45 वर्षीय मुख्तार रविवार की शाम करीब 6:30 बजे नहर के किनारे गया था। वहां पांव फिसलने से वह पानी में गिर गया। मुख्तार करीब 10 दिन पहले पंजाब से हरियाणा आया था। वह ढाणा कलां गांव के एक जमींदार के खेतों में धान लगाने का कार्य कर रहा था। हादसे के समय वह शौच और पानी भरने के लिए नहर की ओर गया था। तभी यह हादसा हो गया। घटना की जानकारी मुख्तार के साथी मजदूर उमेश ने दी। उसने बताया कि मुख्तार अविवाहित था और परिवार में अकेला था। साथी मजदूरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह नहर की तेज धारा में बह गया। किसी राहगीर ने पानी में डूबता हाथ देखा। उसने अन्य लोगों को आवाज लगाई और पुलिस को सूचित किया। तलाश में जुटी फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सुमेर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड को भी तुरंत सूचित किया गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार मुख्तार की तलाश में जुटी हुई हैं। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सुमेर सिंह ने बताया कि हादसे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थे और फायर ब्रिगेड और को भी बुलाया गया है। मुख्तार सिंह की अभी तलाश की जा रही है, परिजनों को सूचित कर दिया है। प्रशासन ने नहर के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया है। लोगों से अपील की है कि यदि किसी को नहर में कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की संयुक्त कोशिशों से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लापता मजदूर का सुराग मिल सकेगा।
हांसी में नहर में डूबा व्यक्ति:शौच के लिए गया, पांव फिसलने से पानी में गिरा, 10 दिन पहले पंजाब से आया
4