गुरुग्राम में एक बार फिर बिल्डर के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और बिना रास्ते वाली सोसाइटी के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. ये मामला सेक्टर 85 के गोदरेज एयर प्रोजेक्ट सोसाइटी से जुडा़ हुआ है. सोसाइटी में जहां 2 करोड़ से लेकर 4 करोड रुपए एक फ्लैट की कीमत है लेकिन यहां जाने के लिए ना तो रास्ता है और ना ही एक टॉवर में तीन लिफ्ट का वायदा बिल्डर की तरफ से पूरा किया गया.
बिल्डर के खिलाफ जमकर गुस्सा निकालते लोगों का कहना है कि 2 करोड़ रुपए से लेकर 4 करोड़ रुपए तक का अपना सपनों का घर खरीदा था लेकिन ना तो उन्हें आज तक उनके घर मिला है और ना ही घर तक पहुंचने का रास्ता मिला है. आरोप है कि बिल्डर ने बायर्स को धोखा देते हुए लीज पर रास्ता लेकर हजारों करोड़ के फ्लैट्स बेच दिए.
गोदरेज एयर प्रोजेक्ट की पूरी सोसाइटी 5 एकड़ में फैली है
इसमें पांच टावर हैं और 511 फ्लैट
इस पूरे प्रोजेक्ट का लाइसेंस 2018 में मिला था.
साल 2023 में ये प्रोजेक्ट पूरा होना था लेकिन अब तक पूरा नहीं हुआ
सोसाइटी में 2 करोड़ से लेकर 4 करोड रुपए एक फ्लैट की कीमत
लोगों को सपने दिखाकर बिना रास्ता करोड़ों में बेचे फ्लैट्स
गुरुग्राम के सेक्टर 85 में गोदरेज बिल्डर ने लोगों को सपने दिखाकर फ्लैट तो बेच दिए लेकिन करोड़ों रुपए देने के बाद भी लोग अपने आशियाने के चक्कर में चक्कर काट रहे हैं. बिल्डर की तरफ से प्रोजेक्ट के खरीददारों के साथ वादाखिलाफी की गई है. लोगों का आरोप है कि गुरुग्राम के सेक्टर-85 में गोदरेज एयर के नाम से बिल्डर ने एक प्रोजेक्ट 2018 में शुरू किया था और उस वक्त 24 मीटर का रास्ता और इसके अलावा हर टावर में 3 लिफ्ट का वादा किया था.
2023 में देनी थी बायर्स को पजेशन
2023 में जिस सोसाइटी में बिल्डर को लोगों को पजेशन देनी थी वह अब तक पूरी तरह से बन कर भी तैयार नहीं हुई है और यही कारण है कि लोगों को अपने आशियाने के चक्कर में बिल्डर और प्रशासन के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. यही नहीं 2023 में बिल्डर को लोगों को यह फ्लैट बनाकर देने थे लेकिन अब 2 साल देरी हुई है. इसके अलावा लॉन्चिंग के वक्त जो रास्ता दिखाया गया था वह रास्ता किराए का निकला.
सोसाइटी में आने के लिए कोई रास्ता नहीं
अभी सोसाइटी में आने के लिए लोगों के लिए कोई रास्ता नहीं है, जिसके चलते रविवार (27 जुलाई) को बिल्डर के ऑफिस के सामने और सोसाइटी के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोप लगाया कि जिस फ्लैट के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपए वसूले गए वहां आज जाने का रास्ता तक नहीं है. लोगों ने प्रशासन और सरकार से गुहार लगाई है कि ऐसे बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे लोगों को उनके सपनों का आशियाना मिल सके.
बहराल गुरुग्राम के बायर्स बिल्डर्स से परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन और सरकार ने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है. सवाल है कि आखिर कब तक सरकार और प्रशासन लोगों की समस्याओं की अनदेखी करते रहेंगे और कब तक लोगों को सड़कों पर यूं ही अपने सपनों के घर के लिए विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा?