रविवार को गुलमोहर सिटी स्थित मां बगलामुखी धाम में हरियाली तीज के मौके पर सामूहिक हवन और धार्मिक आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धाम के मुख्य संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने की। इस मौके पर मां के दरबार को रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया। साथ ही विधिवत पूजन कर मां बगलामुखी जी को पान, बर्फी, लड्डू, ढोकला, खीर समेत 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया। नवजीत भारद्वाज ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में हमें जो कुछ मिला है, वस्तुत: वह हमारे कर्मो का फल है, परंतु जब हम उसे प्रभु का दिया हुआ प्रसाद मानकर ग्रहण करते हैं तो बात कुछ और होती है। हमारा हर कर्म पूजा बन जाता है। उन्होंने कहा कि कोई चीज जब हम खाने से पहले भगवान को अर्पित कर खाते हैं, तो वह भोजन भी प्रसाद बन जाता है। इस मौके पर श्रीकंठ जज, श्वेता भारद्वाज, निर्मल शर्मा, राकेश प्रभाकर, पूनम प्रभाकर, सरोज बाला, समीर कपूर आदि मौजूद रहे।
मां बगलामुखी धाम में भक्तों ने लगाए 56 भोग
2