शहर की सिंह सभाओं ने राजस्थान में सिविल जज की परीक्षा में ककार धारण के कारण गुरप्रीत कौर को प्रवेश न देने पर ऐतराज जताया। गुरप्रीत कौर जयपुर में सिविल जज भर्ती की परीक्षा देने गई थी लेकिन अमृतधारी होने के कारण उसे परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया। सिंह सभाओं के प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार से इस भेदभावपूर्ण व्यवहार को रोकने और गुरप्रीत कौर को फिर से उसी परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग की। इस मौके पर मोहिंदरजीत सिंह, गुरबख्श सिंह, परमिंदर सिंह, गुरमीत सिंह बिट्टू, दविंदर सिंह रहेजा, अमरजीत सिंह बर्मी, कंवलजीत सिंह टोनी, जसबीर सिंह रंधावा, दविंदर सिंह रियात, गुरजीत सिंह पोपली, जसबीर सिंह दकोहा, भवनजीत सिंह, हरभजन सिंह, गुरमेल सिंह, हरजीत सिंह बाबा, दविंदर सिंह व अन्य मौजूद रहे।
अमृतधारी बेटी को जज की परीक्षा में जाने से रोकना गलत – सिंह सभाएं
2