शहर के नामी अस्पताल द्वारा जोशी कॉलोनी को जाते रास्ते में लोहे का पिलर लगवाया जा रहा था। ग्रीस एवेन्यू एसोसिएशन की तरफ से निगम कमिश्नर पहुंचकर सिंह औलख के पास शिकायत पहुंची तो तत्काल एस्टेट विभाग को हटाने के निर्देश दिए। मौके पर टीम ने पहुंचकर जेसीबी से लोहे के पिलर हटवा दिए। एसोसिएशन के प्रधान सुमित चोपड़ा, साहिल सागर, संजीव सूद, प्रवीन धवन, रवि मेहरा, डॉ. संजीव, विशाल कपूर ने बताया कि टीम के जाने के बाद दोबारा से पिलर लगाने का काम शुरू कर दिया। जिस तरह का सिस्टम शहर में चल रहा है मानो प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। वही लोगों ने कहा कि फुटपाथों पर रेहड़ी वालों का अतिक्रमण हटाने के लिए निगम का पूरा अमला व पुलिस फोर्स पहुंच जाती है लेकिन बरसों से अस्पताल प्रबंधन ने रेलवे स्टेशन को जाते मेन रोड पर ही अवैध कब्जा किया हुआ है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इस कब्जे की वजह से आए दिन जाम की स्थिति भी बनी रहती है। साहिल सागर ने बताया कि दोबारा से पिलर लगवाने की शिकायत भी कमिश्नर से की गई है। सोमवार को इस मुद्दे पर मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराएंगे। मामले को लेकर सुपरिंटेंडेंट कम एस्टेट अफसर धरमिंदरजीत से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने चुप रहना जरूरी समझा।
निजी अस्पताल जोशी कॉलोनी को जाते रास्ते में लगा रहा था पिलर, कमिश्नर को शिकायत पहुंची तो हटाया
2