लाहौरी गेट स्थित सत्यनारायण मंदिर में गीता आश्रम ऋषिकेश के संस्थापक ब्रह्मलीन सतगुरु स्वामी वेदव्यासानंद सरस्वती महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर में सुंदरकांड का सामूहिक पाठ, गीता पाठ, यज्ञ, हवन, भजन-कीर्तन और ब्रह्म भोज भंडारा जैसे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के गुरुदेव के भक्तों ने भाग लिया। गीता आश्रम ऋषिकेश से आश्रम के प्रतिनिधि भानु मित्र शर्मा के सानिध्य में पंडित विजयकांत शास्त्री, पंडित बलदेव, विजय महाजन आदि ने भजन कीर्तन एवं प्रवचनों के माध्यम से गुरु महिमा पर प्रकाश डाला। ऋषिकेश से आए भानु मित्र शर्मा ने कहा कि गुरुदेव स्वामी वेदव्यास आनंद जी का अमृतसर एक प्रमुख धर्म प्रचार केंद्र रहा है और प्रतिवर्ष अमृतसर में यहां के भक्त उनका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाते चले आ रहे हैं।
स्वामी वेदव्यास आनंद सरस्वती महाराज का जन्मोत्सव मनाया
2