10 सरपंचों और 104 पंचों के रिक्त पदों को भरने के लिए रविवार को चुनाव कराया गया मगर प्रशासन रात 12 बजे तक परिणाम जारी नहीं कर सका। चुनाव के दौरान फर्जी वोट डाले जाने के आरोप-प्रत्यारोप लगते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हर कोई सिस्टम को कोसता रहा। बता दें कि एडीसी रूरल डवलपमेंट दफ्तर को पंचायत उप चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी मगर महज 10 गांवों के पंचायत चुनाव से जुड़ी कोई अपडेट उपलब्ध नहीं कराई जा सकी। यहां तक कि कितने वोटर थे, कितनी फीसदी वोटिंग हुई और कौन जीता या हारा। वैसे तो सूचना विभाग की ओर से चुनाव कब होंगे और नामांकन व अन्य प्रक्रिया किस ब्लॉक के सरकारी दफ्तरों में होगा जानकारी दी जाती रही मगर वोटिंग और परिणाम वाले दिन 27 जुलाई को चुप्पी साध ली गई।
10 सरपंच और 104 पंच के चुनाव : रात 12 बजे तक रिजल्ट जारी नहीं
2