2
वार्ड-4 की थ्री स्टार कॉलोनी में सीवर जाम से बुरा हाल है। यहां पर लोगों के घरों में पानी भर गया है। मजबूरी में लोगों ने अपने घरों के बाहर मलबा डालकर सड़कें ऊंची की है, ताकि पानी न भरे। यहां पर निगम और जनप्रतिनिधि भी ध्यान नहीं दे रहे। लोगों का जीना दूभर हो गया है। जोगिंदर पाल शर्मा ने कहा िक इसके लिए निगम में कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।