विस चुनाव की तैयारी… आकाश आनंद बोले- संगठन मजबूत करें

by Carbonmedia
()

पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए रविवार को बसपा के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंंद शहर पहुंचे। उन्होंने वर्करों को बूथ-सेक्टर व जिला स्तर पर संगठन को मजबूत करने के आदेश दिए। बसपा के टावर एनक्लेव स्थित पंजाब दफ्तर में हुई सभा के दौरान पंजाब तथा जेएंडके की लीडरशिप ने आगामी गतिविधियों पर बात की। आनंद के दौरे से बसपा के किसी पार्टी से गठबंधन की खबरें बाहर आ रही हैं। पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन होता है या नहीं? इस पर भी सबकी नजरें हैं। फिलहाल समीक्षा मीटिंग में आकाश आनंद ने कहा कि वह बहन मायावती से प्रेरित होकर बसपा के मिशन से जुड़े हैं। नेशनल कोऑर्डिनेटर रणधीर सिंह बैणिवाल ने कहा कि वोट का अधिकार बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के संघर्ष की देन है। बहुजन समाज के लोगों को इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए। पंजाब प्रधान अवतार सिंह करीमपुरी ने कहा कि पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर वर्कर उत्साहित हैं। यहां जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के केंद्रीय प्रभारी धर्मवीर अशोक, पंजाब-चंडीगढ़ प्रभारी विपुल कुमार, जम्मू-कश्मीर कोऑर्डिनेटर दया चंद और प्रदेश अध्यक्ष दर्शन राणा भी शामिल रहे। उनके साथ-साथ बैठक में बसपा के सूबा कोऑर्डिनेटर प्रजापति अजीत सिंह भैणी, कुलदीप सरदूलगढ़, गुरनाम चौधरी, तीरथ राजपुरा, सूबा जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट बलविंदर कुमार, इंजीनियर जसवंत राय सहित तमाम लीडरशिप मौजूद रही।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment