सिटी में डॉ. बीआर अंबेडकर चौक से 4 किमी. तक नकोदर रोड पर फुटपाथ का निर्माण होगा। इस सड़क पर 4.57 करोड़ रुपए से सड़क के साइड में वाहनों की पार्किंग भी बनेगी। ऐसा होने से मेन सड़क पर वाहनों के जाम से निजात भी मिलेगी। इसके लिए अगस्त से काम शुरू होगा। सिटी में डॉ. बीआर अंबेडकर चौक से निगम हद तक लगभग 4 किमी. की नकोदर रोड पड़ती हैं। सिटी की मेन सड़क होने से वाहनों का दबाव भी काफी रहता है। ऐसे में शाम में जाम भी लगता है। इस रोड पर ट्रैफिक अधिक होने से राहगीरों को पैदल चलने में परेशानी होती है। इसलिए िनगम लोगों की समस्या को दूर करेगा। इसके लिए 4 किमी. तक नकोदर रोड पर फुटपाथ बनेगा। इसमें निर्माण एजेंसी पहले सर्वे भी करेगी। मेन रोड पर वाहनों की पार्किंग होने से लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी, और जाम से िनजात मिलेगी। इस संबंध में एसडीओ हरप्रीत सिंह ने कहा कि अगस्त में सड़क के काम का टेंडर खुलेगा। वहीं वर्क ऑर्डर होने के बाद एजेंसी काम शुरू करेगी।
नकोदर रोड पर 4.57 करोड़ से 4 किमी. तक फुटपाथ, पार्किंग भी बनेगी
3
previous post