मैनचेस्टर टेस्ट में गिल के 5 रिकॉर्ड्स:4 शतक लगाकर ब्रैडमैन-गावस्कर की बराबरी, इंग्लैंड सीरीज में 722 रन बनाने वाले पहले भारतीय भी बने

by Carbonmedia
()

मैनचेस्टर टेस्ट में रविवार को रिकॉर्ड्स का दिन शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा के नाम रहा। गिल इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर बने। वे डेब्यू टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले पहले कप्तान भी बने। बतौर कप्तान किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में गिल ने सुनील गावस्कर और सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी की। वहीं रवींद्र जडेजा इंग्लैंड में नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए दो टेस्ट शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत ने हारा हुआ चौथा टेस्ट ड्रॉ करा लिया। टीम ने दूसरी पारी में 143 ओवर बैटिंग की। भारत से शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने शतक लगाया। पहली पारी में भारत ने 358 और इंग्लैंड ने 669 रन बनाए थे। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए। IND Vs ENG मैनचेस्टर टेस्ट के रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स… फैक्ट्स 1. गिल इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान अब तक 4 मैचों की 8 पारियों में गिल ने 722 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 269 है। वे इस सीरीज में चार शतक लगा चुके हैं और उनका औसत 90.25 का है। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 2024 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर एंथनी डी मेलो ट्रॉफी में 5 मैचों की 9 पारियों में 712 रन बनाए थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 214* रहा था। उन्होंने इस सीरीज में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए और उनका औसत 89.00 रहा। भारत ने यह सीरीज जीती थी। 2. डेब्यू टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले पहले कप्तान शुभमन गिल बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने। उनसे पहले सिर्फ 5 खिलाड़ी, वार्विक आर्मस्ट्रॉन्ग, डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने अपने पहले कप्तानी वाली टेस्ट सीरीज में 3-3 शतक लगाए थे। 3. गिल ने टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने में ब्रैडमैन और गावस्कर की बराबरी की एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तीन खिलाड़ियों के नाम है। सर डॉन ब्रैडमैन ने 1947/48 में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में चार शतक लगाए थे। इसके बाद सुनील गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में खेलते हुए चार शतक जमाए। अब शुभमन गिल इस खास सूची में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी पिचों पर चार शतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। 4. गिल चौथे भारतीय जिन्होंने 4 शतक लगाए एक टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड चार खिलाड़ियों के नाम है, जिन्होंने एक ही सीरीज में चार-चार शतक लगाए हैं। सुनील गावस्कर ने यह उपलब्धि दो बार हासिल की, पहली बार 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेशी दौरे पर, और दूसरी बार 1978/79 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ भारत में खेलते हुए। इसके बाद विराट कोहली ने 2014-15 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में चार शतक जड़े, जो कि एक विदेशी सीरीज थी। अब शुभमन गिल भी इस खास सूची में शामिल हो गए हैं। उन्होंने 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में चार शतक लगाकर यह कीर्तिमान दोहराया। 5. टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले बैटर गिल किसी टेस्ट सीरीज में 700 या उससे अधिक रन बनाने वाले चौथे बैटर बने। इस सूची में सबसे ऊपर सुनील गावस्कर का नाम है, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेशी दौरे पर 774 रन बनाए थे। यही नहीं, उन्होंने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी 732 रन बनाकर यह कारनामा दोहराया। यशस्वी जायसवाल ने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 712 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर खेलते हुए अब तक 722 रन बना लिए हैं, और उनकी सीरीज अभी जारी है। 6. जडेजा विदेशी पिच पर 1000 रन और 30 विकेट लेने वाले तीसरे प्लेयर रवींद्र जडेजा के इंग्लैंड में 1000 रन पूरे हो गए हैं। इतना ही नहीं, वे 34 विकेट भी ले चुके हैं। जडेजा विदेशी पिचों पर ऐसा करने वाले तीसरे प्लेयर हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के बिल फर्ड रोड्स और वेस्टइंडीज के गैरी सोवर्स यह उपलब्ध हासिल कर चुके हैं। 7. भारत एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 350+ स्कोर बनाने वाली टीम बनी भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2025 की टेस्ट सीरीज में अब तक 7 बार 350 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है, जो किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज़्यादा बार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने तीन बार किसी सीरीज में 6 बार 350+ स्कोर बनाए थे। अब मोमेंट्स… 1. गिल को दूसरा जीवनदान, पोप से कैच ड्रॉप हुआ 67वें ओवर में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को जीवनदान मिला। बेन स्टोक्स के ओवर की आखिरी बॉल पर गिल का कैच ड्रॉप हो गया। गिल को पारी में दूसरा जीवनदान मिला। 2. स्टोक्स की बॉल पर गिल चोटिल हुए 72.1 ओवर में बेन स्टोक्स की एक शॉर्ट-ऑफ-लेंथ गेंद ने अचानक उछाल लिया और कप्तान शुभमन गिल की उंगली से लगने के बाद उनके हेलमेट के साइड पर जा टकराई। गेंद इतनी खतरनाक थी कि वापस स्टंप्स की ओर भी जा सकती थी, लेकिन गिल तुरंत सतर्क हो गए और उसे रोकने की कोशिश की। इसके बाद गिल ने तुरंत अपना हेलमेट उतारा और फिजियो मैदान पर आया। स्टोक्स खुद भी चिंतित नजर आए और गिल की हालत के बारे में पूछा। फिजियो ने शुभमन गिल के हाथ और सिर की जांच की, ताकि यह देखा जा सके कि उन्हें कोई चोट या हल्का ब्रेन झटका तो नहीं हुआ है। गेंद लगते ही गिल ने दर्द में अपना बल्ला एक तरफ फेंक दिया और साफ दिख रहा था कि उन्हें जोरदार चोट लगी है। इसके बावजूद वह फिर से खेलने के लिए तैयार हो गए। 3. जडेजा को पहली बॉल पर जीवनदान लंच से पहले भारतीय टीम ने चौथा विकेट गंवाया। 88वें ओवर की चौथी बॉल पर गिल 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने विकेटकीपर जैमी स्मिथ ने कैच किया। नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा को जीवनदान मिला। जोफ्रा के ओवर की 5वीं बॉल पर जो रूट से स्लिप पर जडेजा का कैच ड्रॉप हुआ। जब जडेजा का कैच छूटा तब वे शून्य पर थे। 4. सुंदर-जडेजा की चौके से फिफ्टी 112वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने चौके से फिफ्टी पूरी की। सुंदर ने कप्तान बेन स्टोक्स के ओवर की पहली बॉल पर सिक्स लगाया। इसके अगली ही बॉल पर उन्होंने फाइन लेग की तरफ चौका लगाया और फिफ्टी पूरी कर ली। ओवर की चौथी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर की बॉल पर कट शॉट खेला और करियर की 27वीं फिफ्टी लगा दी। इसके बाद उन्होंने अपना ट्रेडमार्क तलवार की तरह बैट घुमाकर सेलिब्रेट भी किया। 5. स्टोक्स ने ड्रॉ का प्रपोजल दिया, जड़ेजा-सुंदर का इनकार बेन स्टोक्स ने दोनों भारतीय बल्लेबाजों रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर को ड्रॉ के लिए हाथ मिलाने का इशारा किया। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया। जडेजा और सुंदर, दोनों ही अपने-अपने शतकों के बेहद करीब हैं और वो इसे पूरा करना चाहते हैं। स्टोक्स का चेहरा देखकर साफ था कि वो इस फैसले से कुछ हैरान-परेशान हैं, लेकिन भारतीय जोड़ी अपने इरादे में अडिग दिखी। 6. जडेजा की सिक्स से सेंचुरी 140.3 ओवर में रवींद्र जडेजा ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। गेंद जैसे ही ब्रूक ने ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जडेजा ने कदमों का इस्तेमाल किया और सीधा लॉन्ग ऑन के ऊपर जोरदार शॉट मारकर शानदार शतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने एक हाथ में बल्ला और दूसरे में हेलमेट उठाकर ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर जश्न मनाया। 7. ड्रॉ के बाद जडेजा ने पिच चूमी मैच खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा ने ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच को चूम लिया। एक समय कप्तान शुभमन गिल के आउट हो जाने के बाद भारत हार भी सकती थी, लेकिन जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार शतक लगाते हुए मैच को ड्रॉ करा दिया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment