कल की बड़ी खबर TCS से जुड़ी रही। टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज छंटनी करने का प्लान बना रही है। कंपनी अगले साल अपनी टोटल वर्कफोर्स में से 2% यानी 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगी। वहीं प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी रविवार को पूरी हो गई है। ये कार्रवाई 24 जुलाई को शुरू हुई थी, जो तीन दिन तक चली। रेड में करीब 50 कंपनियां शामिल हैं। 25 से ज्यादा लोगों से भी पूछताछ की गई है। कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. TCS 2026 में 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी: CEO ने कहा- मजबूत TCS बनाने के लिए मुश्किल फैसले लेने होंगे; अभी कंपनी में 6.13 लाख कर्मचारी टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) छंटनी करने का प्लान बना रही है। कंपनी अगले साल अपनी टोटल वर्कफोर्स में से 2% यानी 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल देगी। कंपनी का यह कदम उन सभी देशों और डोमेन के कर्मचारियों को प्रभावित करेगा, जहां TCS ऑपरेशनल है। यह छंटनी वित्त वर्ष 2026 यानी अप्रैल 2025 से मार्च 2026 के बीच होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 2. अनिल अंबानी की कंपनियों पर ED की कार्रवाई पूरी: 3 दिन में 35 जगहों पर छापेमारी; ₹3000 करोड़ के लोन में धोखाधड़ी का आरोप प्रवर्तन निदेशालय ( ED) की अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप से जुड़े 35 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी रविवार को पूरी हो गई है। ये कार्रवाई 24 जुलाई को शुरू हुई थी, जो तीन दिन तक चली। रेड में करीब 50 कंपनियां शामिल हैं। 25 से ज्यादा लोगों से भी पूछताछ की गई है। रिलायंस ग्रुप की कंपनियों रिलायंस पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर ने रविवार को एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इसकी जानकारी दी। दोनों कंपनियों ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि इस कार्रवाई का उनके बिजनेस, वित्तीय प्रदर्शन या शेयरहोल्डर्स पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 3. टेस्ला के बाद विनफास्ट ने भारत में पहला शोरूम खोला: सूरत के इस शोरूम में VF 6 और VF 7 शोकेस करेगी, कंपनी का 35 डीलरशिप ओपन करने का प्लान इलॉन मस्क की टेस्ला के बाद अब वियतनाम की इलेक्ट्रिक मेकर विनफास्ट ने भारत में अपना पहला शोरूम गुजरात के सूरत में ओपन किया है। रविवार (27 जुलाई) को 3,000 स्क्वायर फीट के इस शोरूम का इनोग्रेशन किया गया। यह शोरूम भारत के इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में अपनी प्रेजेंस बनाने की दिशा में विनफास्ट का एक बड़ा कदम है। इस शोरूम में विनफास्ट की अपकमिंग प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV – VF 6 और VF 7 को शोकेस किया जाएगा। भारत पहला मार्केट भी है, जहां विनफास्ट VF 6 और VF 7 का राइट-हैंड ड्राइव वर्जन लॉन्च कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 4. बाजार में 29 जुलाई को ट्रेंड रिवर्सल दिख सकता है: जानें सपोर्ट और रेजिस्टेंस के अहम लेवल; इस हफ्ते 5 फैक्टर्स पर रहेगी नजर शेयर बाजार के लिए कल से शुरू होने वाले हफ्ते में 29 जुलाई की तारीख अहम है। वेल्थव्यू एनालिटिक्स के डायरेक्टर हर्षुभ शाह के मुताबिक इस दिन ट्रेंड रिवर्सल दिख सकता है। यानी, बाजार शॉर्ट-टर्म टॉप या बॉटम बना सकता है। इसके अलावा भारत-अमेरिका की ट्रेड डील, पहली तिमाही के कंपनियों के नतीजे से लेकर विदेशी निवेशकों की खरीद-बिक्री और टेक्निकल फैक्टर्स बाजार की चाल तय करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… 5. शेयर बाजार में इस हफ्ते 14 IPO ओपन होंगे: मेनबोर्ड सेगमेंट की 5 कंपनियां ₹7,008 करोड़ जुटाएंगी, NSDL का IPO 30 जुलाई को ओपन होगा शेयर बाजार में 28 जुलाई से शुरू होने वाले कारोबारी हफ्ते में टोटल 14 पब्लिक इश्यू यानी IPO ओपन होंगे। इनमें से 5 IPO मेनबोर्ड सेगमेंट के हैं। इसके अलावा 12 कंपनियों की शेयर मार्केट में लिस्टिंग होगी। यह 14 कंपनियां IPO से 7,300 करोड़ रुपए जुटाएंगी। वहीं मेनबोर्ड सेगमेंट की 5 कंपनियां का 7,008 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान है। मेनबोर्ड सेगमेंट से MSME लैंडर लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस और वीडियो सिक्योरिटी एंड सर्विलांस प्रोडक्ट्स मेकर आदित्य इन्फोटेक का IPO अगले हफ्ते 29 जुलाई को ओपन होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… अब आपके जरूरत की खबर भी पढ़ें… अगस्त में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे: 5 रविवार-2 शनिवार के अलावा अलग-अलग जगहों पर 7 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा अगले महीने यानी अगस्त में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। 5 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 7 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं। यहां देखें अगस्त महीने में आपके राज्य और शहर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे… पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… बिना कार्ड के ATM से पैसे निकालें: SBI दे रहा बिना डेबिट कार्ड के नकदी निकालने की सुविधा; 6 स्टेप्स में जानें आसान प्रोसेस अगर आप अपने साथ डेबिट कार्ड ले जाना भूल गए हैं या आपको कार्ड चोरी होने का डर है तो भी आप बिना ATM कार्ड के सुरक्षित लेनदेन कर सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने YONO कैश के जरिए ग्राहकों को बिना डेबिट कार्ड के ATM से नकदी निकालने की सुविधा दी है। YONO कैश के जरिए आप न केवल SBI के ATM से पैसे निकाल सकते हैं। यह सुविधा 2019 में शुरू हुई और अब इसे और बेहतर बनाया गया है। देशभर के 16,500 से ज्यादा SBI ATM पर यह सर्विस उपलब्ध है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… रविवार को छुट्टी के चलते बाजार बंद था तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…
TCS 2026 में 12,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी:विनफास्ट ने भारत में अपना पहला शोरूम खोला, अनिल अंबानी की कंपनियों पर ED की कार्रवाई पूरी
2