हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नरवाना ब्रांच (भाखड़ा) नहर से रविवार को एक महिला का शव बरामद हुआ। शव को गोताखोर मामू किरमिच ने नहर से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची केयूके थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान की कोशिश की, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक, महिला की उम्र 40 साल के आसपास लग रही है। ये शव 4-5 दिन पुराना लग रहा है। पानी में ज्यादा समय तक पड़े रहने के कारण शरीर फूल चुका है। हालांकि, शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं, जिससे हत्या या हादसे को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। राहगीरों से मिली सूचना गोताखोर मामू किरमिच ने बताया कि रविवार शाम करीब 5 बजे उनको किरमिच गांव के पुल के पास नहर में महिला का शव कबाड़ में फंसा होने की सूचना मिली थी। उसने मौके पर पहुंचकर शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। महिला ने लाल रंग का सूट पहना हुआ था। पुलिस के आने के बाद शव को बाहर निकाल कर उनके हवाले कर दिया। पोस्टमॉर्टम से पता चलेगा मौत की वजह केयूके थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल शव को LNJP अस्पताल की मॉर्चरी में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस ने आसपास के थानों से संपर्क कर यह पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है कि कहीं किसी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं हुई। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी है।
कुरुक्षेत्र में भाखड़ा नहर से मिला महिला का शव:40 साल की उम्र; लाल रंग का सूट डाला हुआ; 5 दिन पुरानी बॉडी
2