हरियाणा के नूंह जिले के रोजकामेव थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बाई का डांडा में स्थित एक मकान से नगदी और चांदी के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया जब परिवार के लोग घर से थोड़ी दूरी पर स्थित अपनी कबाड़ की दुकान पर रात के समय सोने के लिए गए थे। उसी दौरान आरोपियों ने मकान और अंदर अलमारी का ताला तोड़ दिया और नगदी और जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कबाड़ का काम करता है पीड़ित पुलिस को दी शिकायत में शमशुद्दीन निवासी गांव बाई का डंडा ने बताया कि वह घर से थोड़ी दूरी पर कबाड़ का काम करता है । 10 जुलाई को वह रोजाना की तरह अपने परिवार के लोगों के साथ घर पर ताला लगाकर कबाड़े की दुकान पर सोने के लिए गए थे। जब सुबह वह करीब 5:00 बजे घर पहुंचे तो देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो मकान के अंदर रखी अलमारी का भी आरोपियों ने ताला तोड़ दिया। जब घर की तलाशी ली तो पता चला की अलमारी से 3 लाख रुपए नगद और डेढ़ किलोग्राम चांदी के जेवरात गायब थे। मौके पर सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के पास लोहे का पाइप और सरिया मिला। जिसके बाद डायल 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। 16 दिन बाद हुआ केस दर्ज शमशुद्दीन ने बताया कि जब उन्होंने अपने स्तर पर चोरों की तलाश की तो पता चला कि आरिज पुत्र जमशेद फारुख ,नासिर पुत्र कलवा और शाहिद निवासी बाई का डंडा ने चोरी की है। उसी दिन से बिरादरी में पंचायती तौर पर फैसले की बात चल रही थी। लेकिन पीड़ित फैसले से संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने 16 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजकामेव थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
नूंह में एक घर से जेवरात और नगदी चोरी:अलमारी का ताला तोड़कर 3 लाख रुपए कैश व चांदी के जेवरात चोरी
3