प्रवीण पर्व | जालंधर सीवरेज की सुविधाओं से युक्त बेमिसाल सफाई वाले निज्जरां में सभी रास्ते पक्के हैं। इंटरलॉकिंग वाली फ्लोरिंग हैं। छप्पड़ को डेवेलप कर शानदार बनाया गया है। सेहत और शिक्षा के अच्छे प्रबंध हैं । अब गांव के पार्क में ओपन जिम फिट होंगे। गांव में श्मशानघाट में आधुनिक शेड है। गैस संचालित दाह संस्कार एवं मूलभूत सुविधाएं व हरियाली खुद लोगों ने स्थापित की है। सिटी की हद पर बसा 3000 की आबादी वाला गांव निज्जरां आपसी सहयोग से सुविधाओं के मामले में शहर से कम नहीं है। निज्जरां ने अपनी सूरत बदलने के लिए केवल सरकारी मदद पर की उम्मीद पर रुका नहीं। यहां के लोगों ने पहले खुद के संसाधनों का जुटाया फिर विदेश में बसे परिवारों की मदद भी ली। गांव के सरपंच हरनेक सिंह कहते हैं- हमारे गांव के लोगों ने अलग-अलग देशों का जीवन देखा। लगभग 1 करोड़ रुपए से गांव में विकास कार्य किए हैं। अब फोकस खेल मैदान डेवलप करने पर है। एक कोर्ट बना लिया है, जबकि इसके अलावा खेल के बाकी सामान आदि भी फिट किए जाएंगे। ताकि युवाओं को नशे से रोक कर खेलों से जोड़ा जाए। एक खेत में पौधों की नर्सरी बनाने की योजना है। अब अलग से पार्क बनाने का प्रोसेस आरंभ कर दिया दिया है। सोलर व इलेक्ट्रिक लाइटों की सुविधा का भी विस्तार किया जाएगा।
निज्जरां पिंड को लोगों ने मिलकर अर्बन एस्टेट के जैसा बनाया, अब फोकस खेल पर ताकि नशे से दूर रहें युवा
7
previous post