हरियाणा के शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा आज सोमवार को फतेहाबाद पहुंचेंगे। वह भूना और फतेहाबाद में आयोजित होने वाले दो कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। शिक्षा मंत्री सुबह 10 बजे बाद भूना में नरेश शर्मा के आवास पर पहुंचेंगे। जहां उनके सम्मान में जलपान कार्यक्रम होगा। इस दौरान वह कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। इसके बाद शिक्षा मंत्री दोपहर 12.30 बजे बाद फतेहाबाद के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचेंगे। जहां बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। यहीं पर शिक्षा मंत्री लंच करेंगे। डीपीआरसी हॉल में होगा जिला स्तरीय तीज कार्यक्रम शिक्षा मंत्री दोपहर 1.30 बजे बाद लघु सचिवालय के पास स्थित डीपीआरसी हॉल पहुंचेंगे। यहां जिला स्तरीय तीज महोत्सव कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। कार्यक्रम में डीसी मनदीप कौर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस दौरान आंगनबाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर्स सहित काफी संख्या में महिलाएं कार्यक्रम में शामिल होंगी।
आज फतेहाबाद पहुंचेंगे शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा:दो कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत; जिला स्तरीय तीज महोत्सव में होंगे चीफ गेस्ट
2