हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें लिवर में सूजन आ जाती है और कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. ये सूजन आमतौर पर वायरस की वजह से होती है, लेकिन इसके पीछे शराब, खराब खानपान, कुछ दवाएं या गंदगी भी कारण हो सकते हैं. ऐसे में हर साल 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है, ताकि लोगों को इस खतरनाक बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके और इससे बचने के उपाय सिखाए जा सके.
यह दिन नोबेल विजेता वैज्ञानिक डॉ. बारूक ब्लमबर्ग की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी और इसकी वैक्सीन भी बनाई थी. लोग अक्सर इस बीमारी को लेकर काफी कंफ्यूज रहते और कई तरह के सवाल भी करते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि क्या हेपेटाइटिस मौत से हो सकती है और यह बीमारी कितनी खतरनाक है.
हेपेटाइटिस होता क्या है और यह कितना खतरनाक?
हेपेटाइटिस का मतलब लिवर में सूजन होता है. यह सूजन वायरस की वजह से होती है और समय पर इलाज न मिलने पर यह लिवर फेलियर, लिवर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है. हेपेटाइटिस के 5 मुख्य प्रकार होते हैं जिसमें A, B, C, D और E शामिल है. लेकिन इनमें से हेपेटाइटिस B और C सबसे खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि ये लंबे समय तक शरीर में रहते हैं और लिवर को धीरे-धीरे खराब कर सकते हैं. हेपेटाइटिस हर किसी को हो सकती है, लेकिन यह कुछ कारणों से तेजी से फैलती है, जैसे गंदा और खाना, इंफेक्टेड खून या निडल का यूज, संक्रमित मां से बच्चे में या गंदगी.
हेपेटाइटिस के लक्षण शुरू में बहुत नॉर्मल हो सकते हैं, लेकिन जब यह गंभीर हो जाए तो लक्षण कुछ इस तरह नजर आते हैं, जैसे थकान और कमजोरी, भूख न लगना, पेट दर्द या सूजन, उल्टी या दस्त, गहरे रंग का यूरिन, पीलिया और बुखार. कई बार यह बीमारी बिना किसी लक्षण के भी हो सकती है और धीरे-धीरे लिवर को खराब करती रहती है. इसलिए समय-समय पर चेकअप कराना जरूरी है.
हेपेटाइटिस से मौत कैसे हो सकती है?
हेपेटाइटिस लंबे समय तक शरीर में मौजूद रहे और इलाज न किया जाए, तो यह लिवर को पूरी तरह खराब कर सकता है, लिवर सिरोसिस कर सकता है या लिवर कैंसर का कारण बन सकता है, जिससे यह इंसान की मौत भी हो सकती है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, लंबे समय तक रहने वाले हेपेटाइटिस C और B के क्रोनिक मामलों में मौत का खतरा सबसे ज्यादा होता है.
WHO के मुताबिक हर साल 13 लाख लोग हेपेटाइटिस से मरते हैं. वहीं दुनिया में 25 करोड़ लोग हेपेटाइटिस B और 5 करोड़ लोग हेपेटाइटिस C से पीड़ित हैं. अकेले भारत में करीब 4 करोड़ लोग हेपेटाइटिस B और 1 करोड़ लोग हेपेटाइटिस C से प्रभावित हैं.
यह भी पढ़े: क्या होता है ओजेम्पिक ट्रीटमेंट, इसका इंजेक्शन लगवाना कितना खतरनाक?
World Hepatitis Day: क्या हेपेटाइटिस से हो सकती है मौत, जान लें यह कितनी खतरनाक बीमारी?
2