भारत बनाम इंग्लैंड चौथा टेस्ट ड्रा पर समाप्त हुआ. दूसरी पारी में भारत के लिए शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली, लेकिन केएल राहुल नर्वस 90s का शिकार हुए. 8 साल बाद है जब राहुल टेस्ट क्रिकेट में 90 के स्कोर पर आउट हुए हैं. हालांकि इस पारी में भी उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए.
केएल राहुल दूसरी बार नर्वस 90s का शिकार हुए
क्रिकेट में नर्वस 90s का मतलब होता है जब कोई बल्लेबाज 90 या इससे अधिक रन बनाकर शतक से चूक जाता है, जबकि गेंदें या समय बचा होता है. रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पांचवे दिन राहुल 90 के स्कोर पर बेन स्टोक्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हुए. इससे पहले वह 8 साल पहले 90 के स्कोर पर हुए थे. मार्च, 2017 में उस समय विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया थी.
केएल राहुल के टेस्ट करियर में पहली बार हुआ ऐसा
रविवार को केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में अपने तीसरे शतक से चूक गए. उन्होंने पहले टेस्ट की दूसरी पारी और तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा था. उन्होंने अभी तक खेले गए 4 मैचों में 511 रन बना लिए हैं. केएल राहुल ने पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में 500 रन बनाए हैं.
वीरेंद्र सहवाग को छोड़ा पीछे
केएल राहुल ने SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. राहुल के नाम अब इन देशों में खेली 48 पारियों में 1782 रन हो गए हैं. राहुल ने इस दौरान 6 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं. सहवाग के नाम SENA देशों के खिलाफ 1574 रन हैं.
शुभमन गिल के साथ मिलकर रचा इतिहास
गिल और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की, इस दौरान उन्होंने 417 गेंदों का सामना किया. ये एक साझेदारी के दौरान इंग्लैंड में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड है, इससे पहले ये रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और संजय मांजरेकर के नाम था. दोनों ने 2002 में लीड्स टेस्ट में 405 गेंदों का सामना करते हुए 170 रनों की साझेदारी की थी.
इसके आलावा शुभमन गिल और राहुल ने मिलकर एक और नया रिकॉर्ड बनाया है, दोनों ने इस सीरीज में 500 से अधिक रन बना लिए हैं. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज में 2 बल्लेबाजों ने 500 से अधिक रन बनाए हैं. इससे पहले 54 साल पहले सुनील गावस्कर (774) और दिलीप सरदेसाई (642) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा किया था.
IND vs ENG 4th Test: केएल राहुल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा, पीछे छूट गए सहवाग; 8 साल बाद नर्वस 90s का शिकार
2