Cricket Weird Record: क्रिकेट को यूं तो “जेंटलमैन का खेल” कहा जाता है, लेकिन मैदान पर कई बार ऐसे रिकॉर्ड बन जाते हैं, जिन्हें सुनकर हंसी भी आती है और हैरानी भी होती है. कुछ रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जो खिलाड़ी न चाहते हुए भी गलती से बना लेते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं क्रिकेट इतिहास के 5 सबसे अजीब और अनोखे रिकॉर्ड्स के बारे में, जिनके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा.
क्रिकेट में सबसे छोटा ‘सिक्स’
क्रिकेट में छक्का मतलब गेंद का सीधे बाउंड्री के पार जाना, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने इस परिभाषा को ही बदल दिया. श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में उन्होंने गेंद को हल्का सा फ्लिक किया, गेंद विकेटकीपर के हेलमेट से टकराई और टीम को 5 रन मिल गए (क्योंकि गेंद हेलमेट से टकराई थी), ऊपर से उन्होंने 1 रन दौड़कर और जोड़ दिया. यानी उन्होंने गेंद को बिना बाउंड्री के पार पहुचांए कुल 6 रन बना लिए थे, जो अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है.
क्रिकेट का सबसे छोटा टेस्ट मैच
टेस्ट मैच यानी लंबा खेल जो पांच दिन तक चलता है, लेकिन 1932 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच ऐसा टेस्ट मैच हुआ जो सिर्फ 5 घंटे 53 मिनट में खत्म हो गया था. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी. ऑस्ट्रेलिया ने उसके बाद बढ़त लेकर पारी और 72 रन से यह मैच जीत लिया था. ये अब तक का सबसे छोटा टेस्ट मैच बन गया.
ODI में सबसे ज्यादा ‘डक’ का अनोखा रिकॉर्ड
श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या को उनकी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, लेकिन उनके नाम एक अजीब रिकॉर्ड भी है. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा डक (0 रन पर आउट होना). उन्होंने अपने करियर में 34 बार डक का सामना किया है, जिनमें से वो 10 बार गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) हुए हैं. ये अपने आप में एक अनोखा और अजीब रिकॉर्ड हैं.
24 घंटे में 3 बार आउट होना
पाकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल ने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे शायद कोई भी खिलाड़ी दोहराना नहीं चाहेगा. इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में वो 24 घंटे में तीन बार आउट हुए थे. मैच में उन्होंने पहले 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए और यह मैच टाई हो गया था. उसके बाद फिर अकमल को सुपर ओवर में दोबारा बल्लेबाजी का मौका मिला और वो फिर आउटस हो गए. इसके बाद अगले दिन खेले गए मैच में भी अकमल जल्दी आउट हो गए थे. एक दिन में इतनी बार आउट होना एक बहुत ही शर्मनाक रिकॉर्ड है.
17 गेंदों में एक ओवर
क्रिकेट में एक ओवर 6 लीगल गेंदें फेंकने पर माना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के मोहम्मद समी ने इस नियम को पूरी तरह तोड़ दिया. 2004 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक मैच में उन्होंने एक ओवर में 7 नो बॉल और 4 वाइड गेंदें फेंकी थी. यानी एक ओवर में कुल 17 गेंदें!
किसी ने 17 गेंदों में डाला ओवर, तो किसी ने हेलमेट से मारा छक्का! जानिए क्रिकेट के 5 सबसे अजीब रिकॉर्ड
2