एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 से स्मृति ईरानी एक बार फिर वापसी करने जा रही हैं. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. क्योंकि सास भी कभी बहू 2 स्टार प्लस पर 29 जुलाई से शुरू होने वाला है. रविवार को स्मृति ईरानी ने कुमार विश्वास की बेटी के साथ हरियाली तीज मनाई. जिसके बाद कुमार विश्वास ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में शो क बारे में बात की.
हरियाली तीज के मौके पर स्मृति ईरानी कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा के घर गईं. अग्रता की शादी के बाद ये पहली तीज थी. जिसे बहुत धूमधाम से मनाया गया. सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी की तीज मनाते हुए वीडियोज और फोटोज खूब वायरल हो रहे हैं.
कुमार विश्वास ने कही ये बातस्मृति ईरानी और कुमार विश्वास दोनों ने ही एबीपी न्यूज से शो को लेकर खास बात की. जब स्मृति ईरानी से शो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ‘परिवार संस्कारों के संदर्भ में या परिवार निजी जिंदगियों के संदर्भ में या आज की हकीकत के संदर्भ में. जैसे कुमार विश्वास जी ने कहा कुछ चीजें हैं जो बदलती नहीं हैं. परिवार नहीं बदलते, संस्कार नहीं बदलते, परिस्थितियां, समय बदलता रहता है. कई बार रिश्ते नई परिस्थितियों में जिए जाते हैं.’
View this post on Instagram
A post shared by ABP News (@abpnewstv)
कुमार विश्वास ने कहा- ‘मुझसे कोई चैनल वाला पूछ रहा था आप लोग तो चुनाव भी सामने लड़े थे. तो मैंने ही कहा भाई उन्हीं के सीरियल का गाना है रिश्तों के भी रूप बदलते हैं. नए-नए सांचों में ढलते हैं. रिश्ते जो हैं वो खुद को तराशते हैं और ऐसे समय में जब पॉलिटिकली बहुत नेगेटिव शोर है. एक बड़ी नकारात्मकता है. ऐसे समय में हम लोग जो कल्चर में काम करने वाले लोग हैं. क्योंकि जब दूसरा वाला कर रही थीं हमारी बहनजी तो बात हुई तो मैंने कहा ये बात बिल्कुल भी मत छोड़िएगा. ये जरुर करिएगा. आपकी पहचान अभिनय से है. इस अभिनय ने ही आपको राजनीतिक मान्यताएं दी हैं.’
ये भी पढ़ें: बेबी गर्ल और पत्नी कियारा आडवाणी के लिए बप्पा के दरबार में गए सिद्धार्थ मल्होत्रा, मां के साथ सिद्धिविनायक के किए दर्शन