हरियाणा के अंबाला के मुलाना के एक व्यक्ति ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही आरोप है कि आरोपी से जब सवाल किए तो उसने जान से मारने की धमकी तक दे डाली है। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। मुलाना के गांव मनकी निवासी 63 वर्षीय लज्जा राम ने एक व्यक्ति पर फर्जी वीजा के जरिए ठगी करने और जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। दो बार रूस भेजा, दोनों बार वापस लौटना पड़ा पीड़ित ने थाना मुलाना में शिकायत देकर बताया कि आरोपित विक्रम सिंह निवासी मनका ने विदेश भेजने के नाम पर उसके बेरोजगार बेटे भगत राज को दो बार रूस भेजा, लेकिन दोनों बार उसे वहां से वापस लौटना पड़ा। 48 हजार रुपए की नौकरी का भरोसा दिलाया शिकायत के अनुसार, आरोपी विक्रम ने अक्टूबर 2024 में लज्जा राम से संपर्क कर उसका भरोसा जीतते हुए कहा कि वह उसके बेटे को स्टडी वीजा पर रूस भेज सकता है, जहां उसे 78 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी दिलवा देगा। इस भरोसे पर पीड़ित ने आरोपी को कुल तीन लाख 60 हजार रुपये नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए दे दिए। आरोपी ने दस्तावेज और पासपोर्ट लेकर बेटे को 16 नवंबर 2024 को रूस भेजा, लेकिन वहां पहुंचने के कुछ दिनों बाद ही विश्वविद्यालय ने उसके दस्तावेजों को फर्जी बताते हुए वापस भेज दिया। दोबारा वापस लौटाया इसके बाद आरोपी ने 17 मार्च 2025 को एक इकरारनामा किया और दोबारा अप्रैल 2025 में भगत राज को भेजा। मगर इस बार भी वही स्थिति दोहराई गई और विश्वविद्यालय ने उसे 15 मई 2025 को वापस लौटा दिया। जब लज्जा राम ने अपने रुपए वापिस मांगे तो आरोपी ने धमकी दी कि अगर दोबारा रुपए मांगे तो जान से मरवा देगा और कहा कि मेरी ऊपर तक पहुंच है, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। लज्जा राम ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और जान से मारने की धमकी के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
अंबाला में रूस भेजने के नाम पर ठगी:फर्जी दस्तावेजों से भेजा, दोनों बार वापस आया; जान से मारने की धमकी का भी आरोप
3