हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की फतेहाबाद यूनिट ने रतिया शहर की राम नगर काॅलोनी वार्ड में हेरोइन सहित एक नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी में इस्तेमाल करने पर उसके वाहन को भी जब्त किया गया है। एनसीबी फतेहाबाद यूनिट के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि एसआई कपिल देव अपनी टीम के साथ छोटी नहर पुलिया राम नगर काॅलोनी मोड रतिया पर मौजूद था तभी गुप्त सूचना मिली कि अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त नशा तस्कर बाइक पर नशा बेचने की फिराक में घूम रहा है। टीम ने राम नगर कालोनी जग्गु वाली कॉलोनी में आरोपी को बाइक सहित पकड़ लिया। तलाशी लेने पर मिली हेरोइन आरोपी की पहचान वार्ड नंबर चार निवासी अविनाश कुमार उर्फ विक्की के रूप में हुई। राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाकर आरोपी की तलाशी ली गई तो उसके पास से 17.06 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ शहर थाना रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। राकेश कुमार ने बताया कि अविनाश की निशानेदही पर उसके अन्य साथियों को भी पकड़ा जाएगा। इन नंबरों पर दें शिकायत इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि अगर किसी भी आमजन को कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहे टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल NCBMANAS.GOV.IN और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री नंबर 90508-91508 पर बेफिक्र होकर सूचना दें। सूचना देने वालों का नाम भी गोपनीय रखा जाता है।
फतेहाबाद में 17.06 ग्राम हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार:NCB यूनिट ने पकड़ा; बाइक पर नशा बेचने के प्रयास में था
2