IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला भले ही ड्रॉ रहा हो, लेकिन टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. मैनचेस्टर टेस्ट में बहादुरी से अर्धशतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अब सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई ने बुधवार देर रात आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसकी पुष्टि की थी और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एन. जगदीशन को टीम में शामिल करने की घोषणा की है.
क्यों बाहर हुए पंत?
बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, “ऋषभ पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान दाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी रिकवरी पर निगरानी रखेगी और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है.”
27 वर्षीय पंत को चौथे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में पैर पर चोट लग गई थी. उन्हें तुंरत अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कैन के बाद फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. पंत को फील्ड से स्ट्रेचर पर ले जाया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बाद में मैदान पर लौटकर 54 रनों की हिम्मतभरी पारी खेली.
एन. जगदीशन को मिला मौका
ऋषभ पंत के बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज एन. जगदीशन को टीम में शामिल किया है. 28 वर्षीय जगदीशन लंबे समय से घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचते रहे हैं. वह अब 31 जुलाई से लंदन के ओवल मैदान में शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट में ध्रुव जुरेल के साथ विकेटकीपिंग के विकल्प के तौर पर उपलब्ध रहेंगे.
भारत का बदला हुआ स्क्वॉड – 5वां टेस्ट, लंदन
कप्तान- शुभमन गिल
सलामी बल्लेबाज- यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल
अन्य बल्लेबाज- साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर
ऑलराउंडर- रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर
विकेटकीपर- ध्रुव जुरेल, एन. जगदीशन
गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अंशुल कंबोज
अब सीरीज बराबर करने की बारी
भारत अभी सीरीज में 1-2 से पीछे है. ऐसे में 31 जुलाई से शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया के पास सीरीज को बराबर करने का सुनहरा मौका होगा. हालांकि ऋषभ पंत जैसे मैच विनर का न होना टीम के लिए बड़ा नुकसान हो सकता है. अब देखना होगा कि जगदीशन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल संभालते हैं.
IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ के बाद BCCI का बड़ा कदम, स्टार खिलाड़ी टीम से बाहर! नए चेहरे की एंट्री
2