सिरसा में सीईटी पेपर वाले दिन रविवार को शहर की एक कॉलोनी में वकील के घर में तोड़फोड़ कर दी गई। मकान मालिक वकील अपनी बेटी से मिलने के लिए बाहर भिवानी गया था। पीछे से मकान में यह वारदात हो गई। घर से काफी सामान गायब है। मकान मालिक की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल पेपर वाले दिन पुलिस प्रशासन का हर चौक-चौराहे पर निगरानी थी और पुलिस लगातार गश्त कर रही थी। फिर भी किसी ने घर में पहले तोड़फोड़ की और बाद में सामान चोरी किया है। पुलिस को दी शिकायत में सिरसा की गांधी कॉलोनी निवासी हरभजन सिंह ने बताया कि वह अपनी लड़की हरजोत कौर के पास पिछले तीन से चार दिनों से भिवानी गया हुआ था। उसने अपने रिश्तेदार को घर की देखभाल की कह रखा था। रविवार सुबह उसके पास रिश्तेदार का फोन आया और बताया कि जब वह घर खोलकर अन्दर गया तो सारा सामान बिखरा हुआ था और तोड़फोड़ व चोरी होने का शक है। ऐसे में वह भिवानी से सिरसा के लिए रवाना हुआ। इसके बाद घर आकर देखा तो घर में बाथरुम व वाशबेसिन की करीब 22 महंगी टूटी यानी टोंटियां व गैस गीजर तोड़ रखा है। घर में काफी तोड़फोड़ की है और काफी सामान घर से गायब है। ऐसे में जल्द से जल्द चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। छत का ऊपरी गेट तोड़कर सीढियों से नीचे आया चोर मकान मालिक वकील के मुताबिक, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली है। उसमें एक युवक मकान की छत से सीढ़ियों से नीचे आता हुआ दिखाई दे रहा है। कमरों के गेट बंद थे तो वह खुले नहीं। वरना बड़ी चोरी हो सकती थी। छत का ऊपर वाला गेट तोड़कर चोर नीचे आया है। इसके साथ अन्य लाेग शामिल हो सकते हैं। एक तरह से यह रैकी की गई है। वरना पहले ऐसा नहीं हुआ।
सिरसा में पेपर वाले दिन वकील के घर तोड़फोड़, चोरी:बेटी से मिलने भिवानी गया था, पीछे से वारदात, छत के रास्ते घुसा चोर
2