Dating Apps: भारत में पिछले कुछ सालों में रिश्तों को लेकर युवाओं (Gen Z और Gen Alpha) का नजरिया तेजी से बदला है. इसका बड़ा कारण है Tinder, Bumble, Hinge, Aisle और TrulyMadly जैसे डेटिंग ऐप्स की बढ़ती लोकप्रियता. ये ऐप्स कई यूज़र्स के लिए फ्री हैं हालांकि इनमें प्रीमियम फीचर्स भी मौजूद हैं. इंटरनेट की पहुंच बढ़ने और सामाजिक सोच में बदलाव के चलते अब ऑनलाइन डेटिंग सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित नहीं रही बल्कि टियर 2 और टियर 3 शहरों में भी इसे अपनाया जा रहा है.
ऑनलाइन स्कैम का खतरा
चाहे वह हल्की-फुल्की बातचीत हो कोई गहरा कनेक्शन बनाना हो या अरेंज मैरिज के बाहर प्यार तलाशना—भारत में अब डेटिंग कल्चर खुलकर उभर रहा है. लेकिन इस नए डिजिटल रोमांस के साथ एक नई चिंता भी सामने आई है ऑनलाइन स्कैम्स का खतरा. इसलिए अगर आप भी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन 5 होशियारी भरी बातों का ध्यान ज़रूर रखें ताकि आप किसी ठगी के जाल में न फंसें.
निजी जानकारी शेयर करने से बचें
ऑनलाइन किसी अनजान से बात करते हुए अपने घर का पता, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल्स या ऑफिस की जानकारी बिल्कुल न दें. ये जानकारी किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए तो वह उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है जैसे पहचान चुराना या पीछा करना.
बातचीत में छिपे ‘रेड फ्लैग्स’ पहचानें
अगर कोई बहुत जल्दी प्यार का इज़हार करे, वीडियो कॉल से बचे, या भावनात्मक बहाने बनाकर सहानुभूति पाने की कोशिश करे तो सतर्क हो जाइए. कई फर्जी प्रोफाइल्स ऐसे ही भावनात्मक खेल खेलकर भरोसा जीतने की कोशिश करते हैं.
आंख मूंदकर भरोसा न करें
मैच की फोटो का रिवर्स इमेज सर्च करें और सोशल मीडिया प्रोफाइल्स चेक करें. अगर सामने वाला अपना सोशल मीडिया शेयर करने में हिचक रहा है या उसकी जानकारी मेल नहीं खा रही तो ये एक बड़ा अलार्म है.
पैसों की मदद? कभी नहीं
स्कैमर्स अक्सर किसी झूठी इमरजेंसी का बहाना बनाकर पैसे मांगते हैं. चाहे उनकी कहानी कितनी भी सच्ची लगे, किसी ऐसे इंसान को पैसे न भेजें जिसे आपने कभी देखा तक नहीं. आपकी मेहनत की कमाई है, इसे किसी जालसाज़ के हाथ में न दें.
फर्जी प्रोफाइल को रिपोर्ट और ब्लॉक करें
Tinder, Bumble, Hinge और QuackQuack जैसे सभी ऐप्स में रिपोर्ट और ब्लॉक करने के ऑप्शन होते हैं. अगर कोई प्रोफाइल संदिग्ध लगे जैसे फेक फोटो, ज्यादा प्यार जताना, असली पहचान छुपाना तो तुरंत रिपोर्ट करें. इससे आप खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
ऑनलाइन डेटिंग आपके लिए एक बेहतरीन अनुभव बन सकता है लेकिन तभी जब आप सतर्क रहें. ये टिप्स आपको न सिर्फ स्कैम से बचाएंगे बल्कि भरोसेमंद कनेक्शन बनाने में भी मदद करेंगे. प्यार की तलाश करें, लेकिन समझदारी के साथ.
यह भी पढ़ें:
दिल्ली में Work From Home स्कैम का खुलासा! जानिए कैसे चलता था करोड़ों का खेल और क्या हैं बचने के उपाय
क्या आप भी करते हैं डेटिंग ऐप का इस्तेमाल तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान नहीं तो बन जाएंगे ठगी का शिकार
3