रामजीलाल सुमन पर जयवीर सिंह का हमला, ‘मरे-टूटे लोगों को आगे बढ़ा रही है सपा’

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने फिरोजाबाद में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद और महासचिव रामजीलाल सुमन पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सुमन को मरे-टूटे किनारे पड़े लोग करार देते हुए कहा कि सपा ऐसे नेताओं को आगे बढ़ा रही है, जिनकी राजनीतिक हैसियत अब खत्म हो चुकी है. मीडिया से बातचीत में जयवीर सिंह ने सपा की बयानबाजी को राष्ट्रविरोधी और गैर-जिम्मेदाराना बताया, साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत का दावा किया.
रामजीलाल सुमन के बयान कि मोदी की हार हुई, सेना की जीत हुई, पर जयवीर सिंह ने कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि राष्ट्र और देश के सम्मान के मुद्दों पर पक्ष-विपक्ष की भाषा एक होनी चाहिए. ऐसी टिप्पणियां न केवल राष्ट्रहित के खिलाफ हैं बल्कि लोकतंत्र और संवैधानिक व्यवस्था को भी कमजोर करती हैं. उन्होंने सपा पर राष्ट्रविरोधी बयानबाजी का आरोप लगाते हुए इसे जनता के सामने उजागर करने की बात कही.
कथा वाचक पर सपा की टिप्पणी को सस्ता प्रचार
रामजीलाल सुमन द्वारा कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य को बीजेपी का एजेंट बताने पर जयवीर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि सपा के नेता विवादास्पद बयान देकर सुर्खियां बटोरने की कोशिश करते हैं. मीडिया ऐसे नेताओं को बार-बार प्रचारित कर उन्हें हीरो बना देता है.  उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसे बयानों को इतना महत्व क्यों दिया जाता है?
जबरन धर्मांतरण पर सख्त कार्रवाई
वहीं धर्मांतरण के मुद्दे पर जयवीर सिंह ने योगी सरकार और केंद्र सरकार की नीति को स्पष्ट करते हुए कहा, “जबरन धर्मांतरण करने वाले राष्ट्रद्रोही हैं. उत्तर प्रदेश में बुलडोजर चल रहा है, ED की कार्रवाई हो रही है, और दोषियों को जेल भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे गिरोहों को नेस्तनाबूद करने के लिए प्रतिबद्ध है.
बिहार में NDA की जीत का दावा
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव  को लेकर जयवीर सिंह ने भरोसा जताया कि विपक्ष ने हार स्वीकार कर ली है और अब निर्वाचन आयोग पर ठीकरा फोड़ रहा है. लेकिन बिहार में पीएम मोदी का जादू फिर चलेगा, और NDA की सरकार बनेगी.
उपराष्ट्रपति पद पर सत्ता पक्ष का दबदबा
नीतीश कुमार के उपराष्ट्रपति पद की चर्चा पर जयवीर सिंह ने कहा कि उपराष्ट्रपति सत्ता पक्ष से ही होगा. बीजेपी और NDA जो फैसला लेंगे, वही अंतिम होगा.
सपा के धर्मांतरण बयान पर पलटवार
रामजीलाल सुमन के बयान कि हिंदू धर्म में छुआछूत और विषमता के कारण धर्मांतरण नहीं रुकेगा, पर जयवीर सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि यह वही मरे-टूटे लोगों की बात है. मीडिया उन्हें बार-बार क्यों मौका देता है? उन्होंने सपा पर हिंदू धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment