हरियाणा के नूंह जिले के पुन्हाना थाना क्षेत्र अंतर्गत नगीना होडल रोड़ पर गांव चांदनकी के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने बाइक सवार बहन–भाई को टक्कर मार दी। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, जो सड़क के नीचे उतरकर एक पेड़ से टकराकर रुकी। इस हादसे में घायल हुए ITI छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बहन ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा भिजवा दिया है। वहीं अज्ञात पिकअप गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहन ने बाइक से कूदकर बचाई जान पुलिस को दी शिकायत में आकिब जावेद निवासी सिंगार ने बताया कि उनका चचेरा भाई साहिल (23) अपनी बहन के साथ पिनगवां एक रिश्तेदारी में गया था। रविवार की शाम करीब 6 बजे वह वापिस अपने गांव सिंगार आ रहा था। शिकायतकर्ता भी रास्ते में खड़ा हुआ था। जब वह नगीना होडल रोड़ पर गांव चांदनकी के समीप पहुंचे तो उन्होंने सड़क किनारे बाइक को रोक लिया और आपस में बातचीत करने लगे। जैसे ही वह बाइक लेकर चलने लगे इतने में ही पुन्हाना की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने भाई–बहन को टक्कर मार दी। टक्कर के दौरान बहन ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचा ली,वहीं साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रिश्ते वाले कर रहे थे घर पर इंतज़ार शिकायतकर्ता ने बताया कि साहिल आईटीआई का छात्र था। जो इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड से आईटीआई कर रहा था। साहिल लास्ट ईयर में था। जब साहिल अपने रिश्तेदारी में गया था, तो पीछे से उनके रिश्ते वाले घर आ गए। जिसके बाद साहिल को इस बात की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही साहिल पिनगवां से घर के लिए रवाना हो गया। घर पर रिश्तेदार साहिल का इंतजार कर रहे थे। लेकिन रास्ते में ही यह हादसा हो गया। काफी देर बाद उन्हें घटना की सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने पिकअप गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी हुई है।
नूंह में ITI के छात्र की मौत:अपनी बहन के साथ घर जा रहा था,रिश्ते वाले कर रहे थे इंतज़ार, पिकअप ने मारी टक्कर
2