सिरसा जिले में शनिवार देर रात एक डॉक्टर के भाई की ईंट मार-मारकर हत्या करने के बाद आरोपी संदीप वहीं पड़ोस के किसी मकान में छिप गया था। उसको डर था कि पुलिस उसे पकड़ न ले या उसे कोई गांव वाला पीट न दें। आरोपी संदीप उस समय शराब के नशे में था और उसको यह भी आभास नहीं था कि बूटा सिंह मर गया। फिर भी उस पर ईंटों से वार करता रहा। इसकी भनक पुलिस को लग गई, जिसके बाद उसे पकड़ लिया। यह बातें पुलिस पूछताछ में सामने आई है। आरोपी संदीप सिंह तीन बेटियां का पिता है। एक चार साल, दूसरी ढाई साल ताे तीसरी डेढ़ साल की बेटी है। वह खुद मजदूरी करता है। आज सोमवार को पुलिस द्वारा आरोपी संदीप को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ में पता चला कि आरोपी को हत्या का अफसोस भी नहीं है, क्योंकि वह शराब के नशे में धुत था। दरअसल दोनों पड़ोसियों के बीच बारिश में गिरी दीवार को लेकर झगड़ा हुआ था। हालांकि, डबवाली सदर थाना पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी को कुछ ही देर में गिरफ्तार कर लिया था। पड़ोसी संदीप ने ही उसे जमीन पर पटका और सीने पर बैठकर उसके सिर, चेहरे, हाथ और सीने पर तब तक ईंट से वार किए, जब तक उसकी जान नहीं निकल गई। इसकी सूचना दोनों के परिजनों ने पुलिस को भी दी थी। मगर, पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। मृतक 45 साल का बूटा सिंह सिरसा के पन्नीवाला मोरिका गांव के रहने वाला था। यह गांव पंजाब की सीमा से सटा हुआ है। सूचना पर आरएलपी डॉक्टर भाई पहुंचा पंजाब से डबवाली ग्रामीणों के अनुसार, मृतक बूटा सिंह का भाई गुरजीत सिंह पंजाब के भगतापाई में रहता है। वह वहां रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर (RMP) है। बूटा सिंह यहां गांव में अकेला रहता था और मजदूरी करता था। उसकी पत्नी करीब 10 साल पहले उसे छोड़कर मायके चली गई थी। तब से वह गांव में अपने घर में अकेला रह रहा था। सूचना पर भाई गुरजीत सिंह डबवाली पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की। गुस्साया संदीप बूटा सिंह की गालियां सुनने के बाद सीधा मारने को दौड़ा करीब 20 से 25 दिन पहले सिरसा में तेज बारिश हुई थी। इसमें संदीप सिंह और बूटा सिंह के घर के बीच की दीवार थी। इसको लेकर उनके बीच गाली-गलौज व झगड़ा चल रहा था। शनिवार रात को यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। रात को घटना से पहले भी दोनों में गाली-गलौज व झगड़ा हुआ था। सरपंच प्रतिनिधि इकबाल सिंह के अनुसार, उन दोनों को समझाया तो कुछ देर के लिए मामला शांत हो गया। रात को बूटा सिंह फिर गाली-गलौज करने लगा तो गुस्साएं संदीप सीधा उसे मारने को दौड़ा। आरोपी संदीप से पूछताछ जारी डबवाली सदर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर निशानदेही करवाई जाएगी। अभी उससे पूछताछ जारी है। आज कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा। मृतक के भाई के बयान पर कार्रवाई की जा रही है।
सिरसा में आरएलपी डॉक्टर के भाई की हत्या मामला:आरोपी संदीप को घटना का नहीं अफसोस, शराब के नशे में था धुत
2