फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में डीग-पहलादपुर रोड लकड़ियों भरे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें 14 साल के एक किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका मामा और अन्य बच्चा घायल हो गया। जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 14 साल का जतिन गांव डीग में अपने मामा सतबीर के घर पर रह रहा था। जतिन के पिता की कई साल पहले मौत हो गी थी तभी से वह अपनी मॉ को लेकर डीग में मामा के घर रह रहा था। रविवार की रात को करीब 9 बजे जतिन अपने मामा सतबीर के साथ बाइक पर घर जा रहा था। इस दौरान एक छोटा बच्चा भी उनके साथ बाइक पर बैठा हुआ था। जब वह डीग-पहलादपुर रोड पर पहुंचे तो एक लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में जतिन का सर ट्राली से टकराया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में घायल हुए सतबीर और छोटे बच्चे को इलाज के लिए निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया । मामले की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया। स्थानीय निवासी राजीव ने बताया कि जतिन अपनी मॉ का इकलौता सहारा था। वह मामा सतबीर के घर पर रह रहा था। खबर को अपडेट किया जा रहा है
फरीदाबाद में ट्रैक्टर ने किशोर को कुचला:मामा के साथ बाइक पर घर जा रहा था, डीग-पहलादपुर रोड पर हुआ हादसा
3