बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. रिपोर्ट्स की माने तो वो बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधी हुई है. मगर दोनों अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं. कबीर और कृति ट्रिप पर भी जाते रहते हैं. अब कृति के बर्थडे पर कबीर ने एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के बाद से लोग कबीर के बारे में जानना चाहते हैं. आइए आपको कबीर बहिया के बारे में बताते हैं.
कौन हैं कबीर बहियाकबीर बाहिया, वर्ल्डवाइड एविएशन एंड टूरिज्म लिमिटेड के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जिसे उन्होंने 2020 में बनाया था. उनकी फर्म एयरलाइन रिप्रिजेंटेशन सर्विस में स्पेशलाइज रखती है. वो एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं क्योंकि उनके पिता कुलजिंदर बाहिया, एक प्रमुख ब्रिटिश ट्रैवल एजेंसी, साउथॉल ट्रैवल के मालिक हैं.
करोड़ों के मालिक हैं कबीरडीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक कबीर बहिया फैमिली की नेटवर्थ 4000 करोड़ है. इन सभी के अलावा कबीर का इंडियन क्रिकेटर्स से खास कनेक्शन हैं. एमएस धोनी और हार्दिक पांड्या उनके ग्रुप का हिस्सा हैं. कबीर और कृति ने धोनी के साथ ही बीते साल क्रिसमस सेलिब्रेट किया था.
कृति सेनन के बर्थडे पोस्ट की बात करें तो कबीर ने उनके साथ एक क्यूट फोटो शेयर की थी और लिखा था- हैप्पी बर्थडे के. कबीर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो जल्द ही धनुष के साथ तेरे इश्क में नजर आएंगी. ये फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है. इसके अलावा कृति ने कियारा आडवाणी को डॉन 3 में रिप्लेस कर दिया है. अब रणवीर सिंह और कृति सेनन की जोड़ी देखने को मिलेगी. कृति सेनन की फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: हिंदी में दर्शकों के लिए तरसी ‘हरि हर वीरमल्लु’, 2 बड़े स्टार्स का 3 दशक का स्टारडम धरा रह गया