Delhi News: दिल्ली में ‘ईश्वर का दूत’ बना हत्यारा, ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने यूं सुलझाई

by Carbonmedia
()

बाहरी-उत्तरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक ब्लाइंड-मर्डर की गुत्थी को दिल्ली पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक अधेड़ उम्र के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान सदगुरु उर्फ गोपाल उर्फ कल्लू उर्फ बड़का मुर्मू (50 वर्ष) को गिरफ्तार किया है.
वह मूल रूप से झारखंड के गुड्डा जिले का रहने वाला है और दिल्ली में नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में आवरों कई तरह इधर-उधर रह रहा है. उंसके पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, मृतक का पर्स जिसमें उसके दस्तावेज़ थे, और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किये हैं.
रेलवे लाइन के पास मिला खून से लथपथ शव
डीसीपी हरेश्वर ने बताया कि, 12 जुलाई को नरेला पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली-सोनीपत रेलवे लाइन के पास भोरगढ़ गांव में रेलवे की अधिग्रहीत जमीन पर एक युवक बेहोश पड़ा है. जब पुलिस मौके पर पहुँची, तो देखा कि युवक के सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान थे और आसपास खून फैला हुआ था. शव को SRHC अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक युवक की फ़ोटो से उसकी पहचान, यूपी के कोतवाली जिले के रहने वाले बल्लू उर्फ बबलू (23 वर्ष) के रूप में हुई.
जांच टीम की सूझबूझ ने सुलझाई गुत्थी
इस मामले में पुलिस ने BNS के तहत हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. इसके लिए एसीपी राकेश कुमार की निगरानी में एसएचओ मनोज कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जिसमें इंस्पेक्टर सुधीर राठी, पीएसआई मोहित पहल एवं अन्य शामिल थे. टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि, घटना स्थल के आसपास कोई CCTV नहीं था और न ही कोई चश्मदीद ही सामने आया था. जिससे मामला पूरी तरह से ब्लाइंड मर्डर का बन गया था.
स्वयं को ‘ईश्वर का दूत’ बताने वाला निकला हत्यारा
लेकिन टीम ने इस चुनौती को स्वीकारा और अथक प्रयासों एवं कड़ी मेहनत के बाद आस-पास के इलाके से CCTV फुटेज खंगाले और गुप्त सूचनाएं जुटाईं. आखिरकार, 26 जुलाई को सदगुरु उर्फ गोपाल उर्फ कल्लू उर्फ बड़का मुर्मू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जो घटनास्थल के पास ही झुग्गी में रहता है.
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी मृतक से 10–15 दिन पहले किसी बात पर कहासुनी हुई थी, जो हाथापाई में बदल गई. आरोपी ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से मृतक के सिर पर वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी खुद को ‘ईश्वर का दूत’ मानता है और उसका दावा है कि उसे पृथ्वी को ‘शुद्ध’ करने का कार्य सौंपा गया है। वह कूड़े से भोजन जमा करता है और खाने के बाद बचे हुए भोजन को जमीन में दबा देता है ताकि धरती उपजाऊ बन सके.
पहले भी कर चुका है कई संगीन वारदातें
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह अलग-अलग नामों का इस्तेमाल कर पुलिस को गुमराह करता रहा है. एक 12 वर्षीय किशोरी के अपहरण के मामले में भी वह शामिल रहा था. उस मामले में वह 15 महीने तिहाड़ जेल में भी रह चुका है. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment