हरियाणा के नारनौल में स्टेट हाईवे नंबर 148 बी पर गांव नांगल सिरोही के पास पुलिस की स्कॉर्पियो गाड़ी ड्राइवर ने एक ब्रेजा गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ी बाजरे के खेत में जाकर गिरी। हादसे में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की एक वीडियो आई है। जिसमें तेज टक्कर दिख रही है। पुलिस की साइबर सेल की गाड़ी ट्रैफिक मैनेजमेंट के पास थी। इस गाड़ी को ईएचसी रामफल चला रहा था। वहीं एएसआई कमल गाड़ी में बैठा था। रविवार सुबह गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को महेंद्रगढ़ से नारनौल की ओर लेकर जा रहा था। इस दौरान एक ब्रेजा गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी को मोड़ रहा था। हाईवे पर पुलिस की गाड़ी की तेज रफ्तार होने के कारण पुलिस गाड़ी ड्राइवर ने ब्रेजा गाड़ी को टक्कर मार दी। दो हुए गंभीर रूप से घायल टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन सड़क से दूर बाजरे के खेत में चली गई। इस हादसे में गाड़ी ड्राइवर रामफल तथा पास बैठा एएसआई कमल बुरी तरह से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को डायल 112 बुलाकर नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर अवस्था के चलते रेफर कर दिया गया। 112 की भी हुई टक्कर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची 112 नंबर की आपातकालीन पुलिस सहायता गाड़ी ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया, लेकिन जैसे ही वह रोड पर चढ़ी, एक अल्टो गाड़ी से उसकी भी हल्की टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस दूसरी टक्कर में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। कुछ देर तक रही अफरातफरी हादसे के कारण कुछ देर तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों की सहायता की। पुलिस विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि दुर्घटना की असल वजह क्या रही।
नारनौल में पुलिस की गाड़ी ने मारी ब्रेजा को टक्कर:हादसे के बाद बाजरे के खेत में जा गिरी, दो पुलिसकर्मियों को लगी चोट
4