झज्जर के नागरिक अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, MPHW, फार्मासिस्ट, NHM कर्मचारियों ने आज जियो फेंसिंग हाजिरी का विरोध जताया है और विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी आज नागरिक अस्पताल में विभाग और सरकार के विरोध में ब्लैक रिबन लगाकर काम कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि मोबाइल उनकी निजी प्रोपर्टी है। नागरिक अस्पताल के स्टाफ ने आज सभी यूनियनों के साथ सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को लेकर नारे बाजी की है। कर्मचारी संगठनों के सदस्यों ने सरकार और विभाग का विरोध जताया है। NHM कर्मचारी यूनियन महासचिव अरूण का कहना है कि पहले उनकी हाजिरी बायोमेट्रिक से लगती थी लेकिन अब उनकी हाजिरी जियो फेंसिंग से होने लगी है। काला रिबन बांधकर किया काम कर्मचारियों का कहना है मोबाइल उनकी निजी प्रोपर्टी है और मोबाइल से जियो फेंसिंग के जरिए हाजिरी लगाने के कारण उनके मोबाइल की लोकेशन और डेटा सब सरकार तक जाता है। कर्मचारियों ने विरोध जताया है कि हम अपनी डेटा क्यों शेयर करें। वहीं आज नागरिक अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, NHM कर्मचारी, MPHW स्टाफ, फार्मासिस्ट काला रिबन लगाकर काम कर रहे हैं और सरकार का विरोध जता रहे हैं। 3 महीने से नहीं मिली सैलरी नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन प्रधान अंजू ने कहा कि वे आज जो विरोध कर रहे हैं वह एक सरकार को संकेत है आगे और भी बड़ा प्रदर्शन किया जा सकता है। इसी दौरान NHM कर्मचारियों को 3 माह से सैलरी न मिलने को लेकर भी सरकार और विभाग का विरोध जताया है। कर्मचारियों ने कहा कि त्योहार गुजर रहे हैं लेकिन उनकी जेब में उनके काम का मेहनताना नहीं दिया गया है।
झज्जर में जियो फेंसिंग हाजिरी का विरोध:स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ब्लैक रिबन बांधकर किया काम, बोले फोन हमारी निजी प्रोपर्टी
2