बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है. इस समय लोग अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा को लेकर दीवाने हुए हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल कर रही है. सैयारा की वजह से बड़े एक्टर्स ने अपनी फिल्म को पोस्टपोन करने तक का फैसला कर लिया था. अब अगस्त के महीने में धमाल होने वाला है. अगस्त का महीने हमेशा से बॉलीवुड के लिए खास रहा है. अगस्त के महीने में कौन-सी बॉलीवुड फिल्में धमास मचाएंगी आपको उसकी लिस्ट बता देते हैं.
धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 का फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया है. जिसके बाद से फैंस इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म होने वाला है और फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होने वाली है. ये जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की सात साल पहले आई फिल्म की सीक्वल है.
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 सिनेमाघरों में 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी मगर सैयारा की आंधी में फिल्म खो न जाए इस वजह से अजय देवगन ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला किया था. अब ये फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस कॉमेडी फिल्म की टक्कर धड़क 2 से होगी.
वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त एक्शन ड्रामा फिल्म वॉर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में कियारा आडवाणी ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी. अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी वॉर 2 सिनेमाघरों पर 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है.
कुली
रजनीकांत की कुली की टक्कर ऋतिक रोशन की वॉर 2 से होने वाली है. कुली भी सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. कुछ दिन पहले इस फिल्म की कहानी लीक हो गई थी. जिस वजह से 14 अगस्त को इसे नुकसान हो सकता है.
भोगी
साउथ की फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. 14 अगस्त को साउथ की एक जबरदस्त फिल्म रिलीज हो रही है. इस फिल्म का नाम भोगी है. जिसमें संपत नदी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. अगर लोगों को ये फिल्म पसंद आ गई तो ये कुली और वॉर 2 पर भारी पड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: कितने अमीर हैं कृति सेनन के बॉयफ्रेंड? नेटवर्थ सुन उड़ जाएंगे होश
Hindi Bollywood Movies: अगस्त का महीना होगा धमाकेदार, वॉर 2 से सन ऑफ सरदार 2 तक ये फिल्में सिनेमाघरों पर काटेंगी बवाल
2