समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर गंभीर आरोप लगाते हुए तंज कसा. कन्नौज सांसद के इस तंज ने पूरे राज्य को सकते में डाल दिया. 28 जुलाई 2025, सोमवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने आरोप लगाया कि यूपी के सीएम कोई काम नहीं करते. वह यहीं नहीं रुके. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई रिकॉर्ड माना जाए तो सीएम इसमें होंगे.
उन्होंने कहा कि काम न करने वाले का कोई रिकॉर्ड अगर माना जाएगा तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे. कहीं ऐसा तो नहीं है लखनऊ से अंदर अंदर सुरंग खुद रही हो.’
अखिलेश ने क्यों कही ये बात?
दरअसल, अखिलेश से पत्रकार ने पूछा कि सीएम योगी ने पद पर बने रहने का सबसे ज्यादा रिकॉर्ड कायम किया है. इस पर अखिलेश ने कहा कि ये कोई रिकॉर्ड होता है. जो काम न करे, काम न करने वाला अगर कभी कोई रिकॉर्ड माना जाएगा तो उसमें यूपी के सीएम होंगे. दूसरे का काम अपना बना रहे हैं. दिल्ली वालों को ये नहीं पता है कि लखनऊ वाले अंदर ही अंदर सुरंग खोद रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में भी अखिलेश ने टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में फौज के साहस, बहादुरी और पराक्रम के लिए उनको बधाई देते हैं, अगर उन्हें मौका मिलता तो हो सकता है वह pok भी ले लेते. सवाल तो यह है कि आखिरकार आतंकवादी घटना बार-बार क्यों हो रही है बीजेपी सरकार में.’
अवसानेश्वर मंदिर हादसा: मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी योगी सरकार
उन्होंने कहा कि विदेश नीति हमारी असफल रही है. जब जरूरत पड़ी भारत को तो कोई देश हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ. सरकार को यह फैसला लेना चाहिए कि अगले 10 साल हम चीन का कोई सामान भारत में नहीं आने देंगे.’ यह जो कहते हैं ना नमाजवादी, उन्हें पता नहीं होगा कि बीजेपी के जो सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष बने उनके प्रस्तावक पांच बार के नमाजी
‘लखनऊ से अंदर अंदर सुरंग खुद रही…’ सपा चीफ अखिलेश यादव के तंज ने यूपी को चौंकाया!
2