फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच सेक्टर की 30 की टीम ने रात के समय हलवाई के साथ मारपीट कर मोबाइल लूटने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर 3 नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और वहीं तीनों किशोर को जे.जे बोर्ड के सम्मुख पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि भूड कालोनी का रहने वाला सौरभ हलवाई का काम करता ह। 4 जुलाई की रात को वह अपने दोस्त के साथ वह घर जा रहा था। कालोनी में ही घर से कुछ दूरी पर स्कूटी और बाइक पर कुछ युवक आए और उसके साथ मारपीट कर मोबाइल लूटकर फरार हो गए। थाना ओल्ड में पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने इस मामले की कार्रवाही करते हुए गांव वजीरपुर के रहने वाले एक युवक बॉबी को गिरफ्तार किया है। इसी मामले में शामिल 3 नाबालिगों को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी बॉबी अपने साथियों के साथ मिलकर बाइक और स्कूटी पर आया था। उन्होंने सौरभ के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी बॉबी को कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया है।वहीं तीनों किशोर को जे.जे बोर्ड के सम्मुख पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
फरीदाबाद में हलवाई के साथ मारपीट कर फोन छीना:1 युवक गिरफ्तार, 3 नाबालिग अभिरक्षा में, टेंट का काम करता है आरोपी
3