IND vs ENG Manchester Test: जडेजा-सुंदर की ऐतिहासिक साझेदारी से बौखलाया इंग्लैंड, ड्रेसिंग रूम में ठहाके लगाते नजर आए कप्तान गिल 

by Carbonmedia
()

IND vs ENG Manchester Test:  मैनचेस्टर में खेला गया भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट भले ही ड्रॉ रहा, लेकिन इसका परिणाम पूर्ण रूप से भारतीय टीम के पक्ष में गया. रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की ऐतिहासिक साझेदारी और कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पारी ने इंग्लिश टीम की रणनीति को मिट्टी में मिला दिया. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट की जुझारू मानसिकता का प्रतीक बन गया है.
क्या था मैच का टर्निंग पॉइंट?
जब भारत चौथे दिन की शुरुआत में 0 रन पर 2 विकेट के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था, तब इंग्लैंड की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन सबसे पहले शुभमन गिल ने 103 रन और केएल राहुल ने 90 रन की शानदार पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी कर टीम को एक स्थिर पोजिशन में लेकर आए. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने नाबाद 107 रन और वाशिंगटन सुंदर  ने नाबाद 101 रन बनाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनो बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 303 गेंदों में 203 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी की और भारत को न सिर्फ हार से बचाया, बल्कि इंग्लैंड को पूरी तरह थका भी दिया.

The game was done, but the drama wasn’t 🤯 #SonySportsNetwork #GroundTumharaJeetHamari #ENGvIND #NayaIndia #DhaakadIndia #TeamIndia #ExtraaaInnings pic.twitter.com/zErsvC4XkA
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 27, 2025

बेन स्टोक्स ने चली चाल, जडेजा ने दिया करारा जवाब
पांचवें दिन जैसे-जैसे इंग्लैंड की जीत की संभावनाएं खत्म होती गईं, कप्तान बेन स्टोक्स चाल चलने पर उतर आए. उन्होंने मैच जल्दी समाप्त करने का प्रयास किया. स्टोक्स ने रवींद्र जडेजा से हाथ मिलाने का इशारा कर मैच ड्रॉ करने की पहल की, लेकिन जडेजा ने उन्हें करारा जवाब देते हुए कहा कि यह निर्णय उनके हाथ में नहीं है और वह खेलना जारी रखेंगे.
शुभमन गिल की ड्रेसिंग रूम से प्रतिक्रिया बनी चर्चा का विषय
इस दौरान जब कैमरा भारतीय ड्रेसिंग रूम की ओर गया, तो कप्तान शुभमन गिल ठहाके लगाकर हंसते हुए नजर आए. उनकी यह मुस्कान न सिर्फ टीम की स्थिति को दर्शा रही थी, बल्कि इंग्लिश खेमे की हताशा पर एक करारा मजाक भी बन गई. गिल की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
91 साल में पहली बार किया ये कारनामा
इस सीरीज के चौथे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों ने एक नया इतिहास रच दिया है. टेस्ट क्रिकेट के 91 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है जब चार भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही सीरीज में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
शुभमन गिल – 722 रन
केएल राहुल – 511 रन
ऋषभ पंत – 479 रन
रवींद्र जडेजा – 454 रन

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment