पंजाब के लुधियाना में सिविल लाइंस इलाके में एक महिला ने डॉक्टर और वकील डॉ. सुमित सोफत पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महिला गगनदीप कौर (38), जो पिछले 15 वर्षों से डॉ. सुमित सोफत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी, ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने शादी का वादा करके उसे धोखा दिया और शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी। शादी के नाम पर टालमटोल करने लगा डाक्टर गगनदीप कौर ने बताया कि उनके और डॉ. सुमित के दो बच्चे हैं, लेकिन जब उन्होंने अपने रिश्ते को वैवाहिक रूप देने की बात की, तो डॉक्टर ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। कुछ महीने पहले गगनदीप को पता चला कि डॉ. सुमित की पहले से शादी हो चुकी है। जब उन्होंने इस बारे में बात की और तलाक लेने को कहा, तो डॉक्टर ने उनके साथ मारपीट की। नशे में डॉक्टर ने की जबरदस्ती,प्राइवेट पार्ट में डाली बीयर की खाली बोतल महिला ने आरोप लगाया कि 26 जुलाई 2025 की रात, डॉक्टर ने शराब के नशे में उनके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो डॉक्टर ने उन्हें धक्का देकर बिस्तर पर गिरा दिया, उनकी नाइटी फाड़ दी और मारपीट की। इसके बाद डॉक्टर ने हद पार करते हुए बीयर की खाली बोतल से उनके प्राइवेट पार्ट में डाल कर चोट पहुंचाई। गुरुद्वारा साहिब आलमगीर पहुंच महिला ने बचाई जान घटना के बाद गगनदीप किसी तरह घर से बाहर निकलीं और रात गुरुद्वारा साहिब आलमगीर में बिताई। उन्होंने बताया कि डॉक्टर सुमित अपने प्रभावशाली संपर्कों का इस्तेमाल करके उन्हें धमकाते रहते हैं। 27 जुलाई 2025 को गगनदीप ने थाना डिवीजन नंबर 8, लुधियाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर डॉक्टर सुमित सोफत के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
लुधियाना में डॉक्टर सुमित सोफत पर FIR:लिव-इन रिलेशनशिप में रहती महिला का आरोप-शादी का वादा कर दिया धोखा,मानसिक प्रताड़ित किया
2