ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कोरियाई अवैध सिगरेट और गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कोरिया से अवैध रूप से लाई गई 7,950 सिगरेट की डिब्बियां और 3 किलो गांजा बरामद किया है. जब्त सिगरेट की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है, जबकि बरामद गांजे की कीमत 20,120 रुपये आंकी गई है.
एडीसीपी सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह के सदस्य दो कारों में सवार होकर सलारपुर अंडरपास की ओर आने वाले हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तुरंत चेकिंग अभियान चलाया और तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया.
श्री काशी विश्वनाथ धाम में यह नया नियम होगा लागू, अब ऐसे नहीं चढ़ा पाएंगे जल
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है,यासीन (50), निवासी बागपतशाहरुख, निवासी दिल्लीइमरान, निवासी गाजियाबाद
दो कारों को भी जब्त किया
पूछताछ में सामने आया है कि यह गिरोह कोरिया से अवैध सिगरेट को असम के रास्ते भारत में लाकर देश के विभिन्न राज्यों, खासकर शहरी इलाकों और छात्रवासों में इसे छात्रों को बेचने का कार्य करता था. गिरोह की रणनीति छात्रों को नशे की लत में फंसाकर मुनाफा कमाने की थी. इसके लिए वे गांजा और विदेशी सिगरेट का प्रयोग करते थे.
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की गई दो कारों को भी जब्त किया है. साथ ही, इस गिरोह के मुख्य सरगना और असम स्थित आपूर्तिकर्ताओं की तलाश के लिए पुलिस टीमों को विभिन्न राज्यों में रवाना कर दिया गया है.
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस सफलता को नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करार दिया है और कहा है कि आने वाले दिनों में इस तरह की तस्करी में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा. इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि नशे के जाल में युवाओं को फंसाने वाली तस्करी की काली दुनिया पर पुलिस ने करारा प्रहार किया है, और जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है.
नोएडा में कोरिया की अवैध सिगरेट और गांजा के साथ तीन गिरफ्तार, अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह का खुलासा
2