करनाल में रिटायर्ड कानूनगो को बस ने मारी टक्कर:सत्संग भवन से सेवा कर लौट रहा था घर, बस में सवार थे CET के अभ्यार्थी

by Carbonmedia
()

करनाल के जुंडला में हरियाणा रोडवेज की बस ने रिटायर्ड कानूनगो को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। कानूनगो अपनी साइकिल पर सवार होकर जुंडला में सत्संग भवन से सेवा करके घर लौट रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। घायल अवस्था में बुजुर्ग को करनाल के प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस करनाल भेज दिया। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर बस ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। साईकिल पर घर लौट रहे थे बुजुर्ग
मृतक की पहचान 65 वर्षीय रामेश्वरदास के रूप में हुई है। वह जुंडला गांव के ही रहने वाले थे। रविवार देर शाम को वे जुंडला-करनाल रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में सेवा करने के लिए गए थे, उन्होने वहां पर सेवा की और साईकिल पर घर लौट रहे थे।
जैसे ही वे करनाल रोड पर थे तो पीछे से तेज रफ्तार में आ रही हरियाणा रोडवेज की एक बस आई और उसे टक्कर मार दी। इस बस में सीईटी का एग्जाम देकर लौट रहे अभ्यर्थी थे। टक्कर के बाद बुजुर्ग सड़क की साइड में जा गिरे। उनके सिर से खून बहने लगा, हाथ, पैर व पसलियां चोटिल हो गई। आनन फानन में बुजुर्ग को करनाल के सिग्नेस अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन वहां पर देर रात उनकी मौत हो गई। ड्राइवर ही नहीं डिपार्टमेंट की भी है लापरवाही
मृतक के बेटे अंकित ने बताया कि उनके पिता रेवेन्यू डिपार्टमेंट से कानूनगो रिटायर्ड थे और अब सेवा का काम करते थे, लेकिन रोडवेज ड्राइवर की लापरवाही ने उनके पिता को छीन लिया।
ड्राइवर नींद में था, उससे जब लाइसेंस मांगा गया तो उसके पास लाइसेंस भी नहीं था। ऐसे में जितनी ज्यादा गलती रोडवेज ड्राइवर की है, उससे कही ज्यादा गलती रोडवेज डिपार्टमेंट की भी है। उन्होंने एक अनफिट व्यक्ति को बस का जिम्मा दिया हुआ था। ऐसे में सड़क पर चलने वालों के साथ-साथ बस में सवार अभ्यर्थियों की भी जान दाव पर लगाकर बस ड्राइव की जा रही थी। पुलिस जुटी जांच में
सदर थाना के एसएचओ तरसेम कंबोज ने बताया कि पुलिस ने आज दोपहर को मृतक का पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment