रोहतक जिले के महम खंड के गांव भराण में पंचायत विभाग द्वारा श्मशान घाट की चारदीवारी का निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य के लिए टेंडर जारी किया गया था और एक ठेकेदार को यह काम सौंपा गया था। ग्रामीणों ने सरपंच को दी शिकायत ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा श्मशान घाट की चारदीवारी के निर्माण में पुरानी ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। जब ग्रामीणों ने इस बारे में शिकायत की, तो गांव के सरपंच मोनू और पूर्व सरपंच जोगेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। सरपंच और पूर्व सरपंच ने जांच के बाद पाया कि ग्रामीणों की शिकायत सही थी। उन्होंने तुरंत ठेकेदार से बातचीत की और उसे पुरानी ईंटों का प्रयोग न करने की हिदायत दी। ठेकेदार ने शिकायत पर दिया आश्वासन ठेकेदार ने आश्वासन दिया है कि वह आगे से पुरानी ईंटों का प्रयोग नहीं करेगा। सरपंच मोनू ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर ठेकेदार ने पुरानी ईंटें लगाना बंद नहीं किया, तो वे निर्माण कार्य को रोक देंगे। सरपंच ने यह भी सुनिश्चित किया है कि श्मशान घाट में केवल अच्छी क्वालिटी की ईंटें ही लगाई जाएगी। पंचायत विभाग द्वारा इस निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखी जा रही है।
महम में श्मशान घाट की चारदीवारी में लगाई पुरानी ईंटें:सरपंच ने ठेकेदार को कार्य रोकने की दी चेतावनी, बोले-घटिया सामग्री नहीं चलेगी
3