Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash: आईपीएल 2025 का दूसरा क्वालिफायर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया. आरजे माहवश भी मैच देखने गई थीं. आरजे माहवश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
खुशी से झूमीं आरजे माहवश
जब युजवेंद्र चहल ने सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया तो आरजे माहवश खुशी से झूम उठी. आरजे माहवश ने पंजाब किंग्स की जीत की खुशी जोरों-शोरों से मनाई. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब युजवेंद्र चहल सूर्यकुमार यादव का विकेट लेते हैं तो आरजे माहवश सीट से उठती हैं और खुशी से उछल पड़ती हैं.
इस वीडियो में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है. वो भी बहुत खुश नजर आती हैं. एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आरजे माहवश और प्रीति जिंटा का रिएक्शन फायर है.
RJ Mahvash and Preity Zinta reaction 🔥 after Yuzvendra chahal took surya Kumar’s wicket 🥳 #MIvsPBKS #iplinbhojpuri #Qualifier2 #RJMahvash #RCB pic.twitter.com/8sMuuuv84W
— i😍photocopyy (@i_photocopyy) June 1, 2025
बता दें कि युजवेंद्र और आरजे माहवश के अफेयर की खबरें लंबे समय से आ रही हैं. हालांकि, दोनों ने रिलेशनशिप की खबरों को कंफर्म नहीं किया है. हालांकि, दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता रहा है. आरजे माहवश ने युजवेंद्र के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं. वो युजवेंद्र के लिए पोस्ट करती हैं. युजवेंद्र की तारीफ में आरजे माहवश ने कहा था, ‘वो हमेशा लोगों के लिए होते हैं. वो बहुत केयर करते हैं. मुझे उनकी ये क्वालिटी बहुत पसंद है. काश मैं ये क्वालिटी चुरा पाती.'
युजवेंद्र चहल का कुछ समय पहले ही धनश्री वर्मा के साथ तलाक हुआ है. दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी. लेकिन, 20 मार्च 2025 को तलाक ले लिया था.