दलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन टीम का ऐलान:तिलक वर्मा कप्तानी करेंगे; सुदर्शन, सुंदर और प्रसिद्ध को जगह नहीं; 28 अगस्त से टूर्नामेंट

by Carbonmedia
()

भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की कप्तानी करेंगे। टूर्नामेंट का 2025-26 सीजन 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होगा। टीम में कुल 15 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। केरल से सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी चुने गए हैं। विकेटकीपर मोहम्मद अजहरुद्दीन, बल्लेबाज सलमान निजार, और तेज गेंदबाज एमडी निदीश और बेसिल एनपी। कर्नाटक से देवदत्त पडिक्कल और तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख को जगह मिली है। पडिक्कल IPL 2025 के आखिरी स्टेज में हैमस्ट्रिंग चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब पूरी तरह फिट हैं। सुदर्शन, सुंदर और कृष्णा को जगह नहीं भारत की मौजूदा टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ी साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को इस टीम में नहीं चुना गया है। ऋषभ पंत की चोट के कारण भारत टेस्ट टीम में शामिल हो रहे नारायण जगदीशन के मुख्य विकेटकीपर हो सकते हैं। तमिलनाडु से आर साई किशोर और गुरजपनीत सिंह को भी टीम में जगह मिली है। तिलक वर्मा ने पिछले रणजी सीजन नहीं खेला था तिलक वर्मा ने पिछला रणजी सीजन नहीं खेला था, क्योंकि वे उस समय इंटरनेशनल ड्यूटी पर थे। हालांकि हाल ही में तिलक ने काउंटी क्रिकेट में हैम्पशायर के लिए शानदार प्रदर्शन किया हैं। उनके स्कोर 100, 56, 47 और 112 रन रहे। हैदराबाद के तन्मय अग्रवाल, जिन्होंने पिछली रणजी ट्रॉफी में 934 रन बनाए थे, उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है। जोन फॉर्मेट में खेली जाएगी दलीप ट्रॉफी इस साल दलीप ट्रॉफी फिर से जोन आधारित फॉर्मेट में खेली जाएगी। पिछली बार इसे चार टीमों (ए, बी, सी, डी) के बीच खेला गया था। अब चयन जोनल सेलेक्शन कमेटी द्वारा होगा। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एल बालाजी इस टीम के हेड कोच होंगे। साउथ जोन टीम कप्तान- तिलक वर्मा, उप-कप्तान और विकेटकीपर- मोहम्मद अजहरुद्दीन, तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निजार, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विजयकुमार वैशाख, एमडी निदीश, रिकी भुई, बेसिल एनपी, गुरजपनीत सिंह और स्नेहल कौठनकर। स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहित रेडकर, आर स्मरण, अंकित शर्मा, ईडन एप्पल टॉम, आंद्रे सिद्धार्थ और शेख राशिद।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment