फतेहाबाद जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव बोदीवाली में दसवीं कक्षा के छात्र पर पड़ोसियों ने हमला कर दिया। आरोप है कि छात्र पर डंडों व ईंट से हमला किया गया। हमले में छात्र के सिर में ईंट लगने से वह घायल हो गया। उसे तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सिर में टांके लगाए हैं। पीड़ित छात्र का इलाज जारी है। छात्र सुनील कुमार ने बताया कि उसके परिवार का पड़ोसियों से झगड़ा चल रहा है। सोमवार सुबह किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। इससे से तैश में आकर पड़ोसी के परिवार के दो-तीन लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। पहले डंडे से पीटा गया। फिर सिर में ईंट मार दी गई। इसके बाद उसका शोर सुनकर परिवार के लोग आए और उसे सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। बाद में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। फिलहाल हालत खतरे से बाहर
डॉक्टरों के मुताबिक, छात्र के सिर में चोट आई है। इलाज के दौरान सिर में टांके लगाए गए हैं। उसकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फतेहाबाद में दसवीं के छात्र पर पड़ोसियों ने किया हमला:पुरानी रंजिश के चलते डंडों से पीटा, सिर में मारी ईंट
4