उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 28 जुलाई से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे. सीएम योगी का यह दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दो अगस्त को वाराणसी दौरे को लेकर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. वाराणसी जिला प्रशासन और बीजेपी स्थानीय नेताओं की तरफ से पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है.
इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी सभी तैयारियों का जायजा लेंगे और स्थलीय निरीक्षण भी करेंगे. पीएम मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क भी है.
तैयारी को परखने सीएम पहुंच रहे हैं काशी
इसके साथ ही एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार 2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के सेवापूरी विधानसभा में एक जनसभा और वहां से ही अलग-अलग कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं. इन सभी कार्यक्रम की तैयारी को परखने के लिए 28 जुलाई को सीएम योगी वाराणसी पहुंच रहे हैं. दोपहर करीब 3:30 बजे सीएम वाराणसी पहुंचेंगे.
इसके बाद सेवापुरी स्थित कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचेंगे. साथ ही वाराणसी और आसपास के जनपद के कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं से संबंधित विषयों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसको लेकर वाराणसी जिला और पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.
विश्वनाथ दरबार में दर्शन करने पहुंचेंगे सीएम योगी
प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्यनाथ 28 और 29 जुलाई को वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान वह वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में भी दर्शन करने पहुंचेंगे. उनके साथ स्थानीय विधायक, भाजपा पदाधिकारी भी दर्शन के लिए मौजूद रहेंगे.
इसके बाद सभी वाराणसी जिला प्रशासन, विभाग के अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की तरफ से उनके वाराणसी दौरे को लेकर सुरक्षा संबंधित और बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई. इसके बाद 29 जुलाई को सीएम योगी वाराणसी से अगले गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे.
UP: वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर CM योगी, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का लेंगे जायजा
2