हरियाणा के नारनौल के आईटीबीपी जवान की सहारनपुर के पास हुए सड़क हादसे में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई। जवान के पार्थिव शरीर को आज उनके पैतृक गांव ढाणी बास किरारोद लाया गया। जहां पर पूरे सम्मान के साथ जवान का अंतिम संस्कार किया गया। जवान के बेटे ने शहीद को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में काफी संख्या में लोग पहुंचे। शहीद की पत्नी गर्भवती है तथा उसके पेट में करीब सात माह का बच्चा पल रहा है। गांव ढाणी बास किरारोद निवासी 40 वर्षीय धर्मवीर सिंह उर्फ फौजी आईटीबीपी में 50 वी बटालियन रामगढ़ उत्तर प्रदेश में तैनात थे। वे आईटीबीपी एकेडमी मसूरी से अटैच थे। मसूरी से दवाई लाते समय सहारनपुर के पास हादसा हो गया। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उनको सहारनपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 2009 में लगा था आईटीबीपी में शहीद जवान धर्मवीर सिंह 2009 में आईटीबीपी में लगा था। जिसके बाद उसकी कई जगह पोस्टिंग हुई। वह जीडी कॉन्स्टेबल के पद पर रामगढ़ में तैनात थे तथा तैनाती के दौरान वे मसूरी एकेडमी से अटैच थे। वहां पर हादसे में धर्मवीर सिंह की मौत हो गई। धर्मवीर ने करीब 16 साल देश सेवा को दिए। दो बच्चों का पिता, एक पत्नी के पेट में शहीद धर्मवीर सिंह दो बच्चों का पिता था। वहीं उसकी पत्नी पिंकी गर्भवती है, उसके पेट में करीब सात माह का बच्चा है। शहीद का बेटा अंश बड़ा है। जिसकी उम्र 13 साल है तथा वह प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। वहीं बेटी अंशिका छोटी है। जिसकी उम्र 11 साल है वह एक प्राइवेट स्कूल में छठी कक्षा में पढ़ती है। शहीद सम्मान यात्रा निकाली शहीद के सम्मान में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। शहीद का पार्थिव शरीर गांव से पहले पहुंचा तो गांव लहरोदा से शहीद के गांव बास तक सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने सम्मान यात्रा निकाली। इस शहीद सम्मान यात्रा में भारत माता के जयकारे गूंजे। लोगों ने शहीद के सम्मान में भी नारे लगाए। वहीं लोगों की आंखें नम दिखाई दी। दो भाई हैं शहीद के शहीद धर्मवीर के दो भाई हैं। दोनों ही शादीशुदा हैं। जिनमें से एक नरेंद्र योगा टीचर है तथा दूसरा भाई अजय कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है। वहीं धर्मवीर के माता तथा पिता दोनों की पहले ही मौत हो चुकी है। अनेक लोगों ने दी शहीद को श्रद्धांजलि शहीद धर्मवीर को अनेक लोगों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। धर्मवीर की मौत का समाचार सुनकर आसपास के अनेक गांवों के लोग गांव ढाणी बास किरारोद पहुंचे। जहां पर उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी तथा भारत माता की जय के नारे भी लगाए। विधायक ओमप्रकाश भी पहुंचे शहीद के अंतिम संस्कार में नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव भी पहुंचे। उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत ही विडंबना की बात है कि इस परिवार में छोटे-छोटे बच्चे हैं। भगवान सबका रखवाला होता है। भगवान सबकी रक्षा करेगा। वहीं प्रशासन की ओर से सदर थाना एसएचओ धर्मवीर ने भी शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
नारनौल में बच्चे का मुंह देखने से पहले ही शहीद:आईटीबीपी में तैनात जवान की हादसे में मौत, सात माह की गर्भवती है पत्नी
3