हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) 30 व 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एक सार्वजनिक सूचना जारी की है। जिसमें एचटेट-2024 का संचालन करवाने के लिए जिला जींद में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्र के विद्यालय के नाम में बदलाव किया गया। जींद के गुरु द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल गांव मनोहरपुर के स्थान पर स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल मनोहरपुर किया गया है। इसलिए बोर्ड सचिव ने परीक्षार्थियों से कहा कि वे अपने प्रवेश पत्र को पुनः डाउनलोड करें। परीक्षा केंद्र के नए नाम से प्रवेश पत्र पर दर्शाए गए समय अनुसार परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
HTET परीक्षा 30 व 31 जुलाई को:जींद के परीक्षा केंद्र का नाम बदला, दोबारा डाउनलोड करने होंगे एडमिट कार्ड
2